Home समाचार हमारा लक्ष्य ग्लोबल चुनौतियों का समाधान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा...

हमारा लक्ष्य ग्लोबल चुनौतियों का समाधान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारा लक्ष्य ग्लोबल चुनौतियों का समाधान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचने पर उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस बार जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया में हो रहा है। भारत जी7 का सदस्य नहीं है। लेकिन इटली ने भारत को आउटरीच देश के तौर पर आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान शिखर सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई विश्व नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इसके साथ ही वो आउटरीच सत्र को भी संबोधित करेंगे।

जी7 में दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं। अपुलिया के बोर्गो एग्नाजिया रिसॉर्ट में आयोजित इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हो रहे हैं।

अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है। जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और प्रधानमंत्री मोदी की लगातार 5वीं भागीदारी है। प्रधानमंत्री के लिए यह वैश्विक मंचों में से एक जी7 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन और जी7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के बीच व्यापक तालमेल लाने के साथ उन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर होगा, जो ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Leave a Reply