प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुने जाने पर खुशी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए आभारी हूं। भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा।
Deeply grateful for the overwhelming support shown by the global community for India’s membership of the @UN Security Council. India will work with all member countries to promote global peace, security, resilience and equity.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2020
भारत को आठवीं बार दो साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है। 193 सदस्यीय महासभा में भारत को 184 वोट से अस्थायी सदस्य चुना गया।