Home समाचार लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-...

लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में आपात स्थिति है। देश के कई राज्यों मे इसको लेकर लॉकडाउन का एलान किया गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इसे गंभीरत से नहीं ले रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद कई जगह देखने को मिल रहा है कि लोग घरों से निकल रहे हैं। जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।

हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ ‘जनता कर्फ्यू’ को रविवार को अभूतपूर्व समर्थन मिला, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ एक लंबी लड़ाई की शुरुआत मात्र है।

Leave a Reply