प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 मई को 7वें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव से पहले न्यूज24 से खास बातचीत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर कहा कि इस बार हम पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार भी अभूतपूर्व वेब है। उन्हें 130 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। अपने इस इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विरोधी दल हमसे बिजली, सड़क और घर पर बात करने से डरती है। वे सिर्फ झूठ फैलाते हैं और देश की जनाता को गुमराह करते हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जितने काम पिछले पांच साल में किए हैं उतने पिछले सत्तर साल में नहीं हुए।
आप भी देखिए प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू-
                
		








