Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयार्क में की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ...

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयार्क में की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक, तीन महीने में तीसरी मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार, 23 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच करीब तीन महीनों में यह तीसरी बैठक थी। इससे पहले 23 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के कीव में उनसे मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन की पहली यात्रा थी। इसके पहले दोनों नेताओं के बीत 14 जून 2024 को जी7 समिट के दौरान इटली में मुलाकात हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई। हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति और स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया।’

न्यूयार्क में हुई इस बैठक में दोनों राजनेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल की यूक्रेन यात्रा को स्‍मरण किया और द्विपक्षीय संबंधों के लगातार आ रही मजबूती पर संतोष व्यक्त किया। यूक्रेन के ताजा हालात के साथ-साथ शांति की राह पर आगे बढ़ने का मुद्दा भी उनकी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के स्पष्ट, सुसंगत और रचनात्मक दृष्टिकोण को दोहराया। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि भारत युद्ध का स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply