Home समाचार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात,...

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात, देखिए तस्वीरें

SHARE

दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने भारत-चीन के बेहतर होते संबंधों की गति को बनाए रखने पर जोर दिया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिक्स देशों के सहयोग और आपसी लाभ के मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी की शी जिनफिंग से यह पिछले 4 महीनों में तीसरी मुलाकात है। इससे पहले अप्रैल में चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री मोदी और जिनफिंग के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद जून में दोनों नेताओं की मुलाकात शंघाई सहयोग संघठन के सम्मेलन के दौरान हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुलाकातों के इस दौर को बनाए रखना जरूरी है और हम लोगों को अपने स्तर पर लगातार अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए, साथ ही जब भी जरूरत हो एक-दूसरे को जरूरी निर्देश देने चाहिए।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply