प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 05 नवंबर को अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। जैसे ही टीम पहुंची, माहौल में जोश और खुशी देखने लायक थी। यह मुलाकात सिर्फ जीत का जश्न नहीं थी, बल्कि मेहनत, लगन और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश भी लेकर आई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और टूर्नामेंट में की गई उनकी जबरदस्त वापसी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती है, बल्कि भारत की बेटियों को एक नया हौसला भी दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों की जज्बे और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। उन्होंने बताया कि वे अच्छी तरह समझते हैं कि टीम को लगातार कुछ मैच हारने के बाद किस तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
PM Modi met with our champions who recently won the ICC Women’s World Cup.
And needless to say, he surprised them with how well he knew about their game and the little nuances of their lives. Here is a highlight of their meeting- #Thread
1. PM Modi recalled how cricket, being… pic.twitter.com/xwuhpHaT8W
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि अमनजोत कौर का कैच फाइनल मुकाबले का टर्निंग पॉइंट था। उन्होंने यह भी बताया कि 2021 में हरलीन देओल का कैच कितना प्रभावशाली था और उसे याद करते हुए उन्होंने उसकी तुलना इस साल टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव के शानदार कैच से की।
2. PM Modi talked about how Amanjot Kaur’s catch was the turning point of the final
He also mentioned how Harleen Deol’s catch in 2021 impressed him, comparing it to Suryakumar Yadav’s catch in the T20 World Cup final. pic.twitter.com/yP7i5id6KE
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी हर चीज पर कितनी बारीकी से नजर रखते हैं, इसका उदाहरण है कि उन्होंने यह बात विशेष रूप से बताई कि मैच के दौरान शफाली वर्मा कैच लेने से पहले ही मुस्कुरा रही थीं। साथ ही उन्होंने शफाली के गृहनगर रोहतक का भी जिक्र किया और कहा कि छोटे शहरों से आने वाली बेटियां आज पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं।
3. Another example of how PM Modi notices even the most minute details
He mentioned how Shafali Verma was smiling even before she had taken the catch in the match. He also talked about her hometown, Rohtak. pic.twitter.com/m9bj7I00WS
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान जी वाले टैटू के बारे में भी बात की। उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी ज़िक्र किया कि दीप्ति के इंस्टाग्राम बायो में “जय श्री राम” लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके इस विश्वास और ऊर्जा से टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है।
4. PM Modi also talked to Deepti Sharma about her tattoo of Hanuman ji and her Instagram bio that says “Jai Shri Ram.” pic.twitter.com/RimnivSCe2
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
एक दिलचस्प किस्सा भी सामने आया। टीम के सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब उन्हें किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला, तो उन्होंने कहा कि वे फोटो अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ ही खिंचवाना चाहते हैं। यह सुनकर सभी मुस्कुरा उठे और माहौल गर्व और उत्साह से भर गया।
5. An amazing story- the team’s support staff said that they didn’t want a photo with King Charles but with their PM Modi after they won the World Cup. pic.twitter.com/yvZuZpgreF
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
अरुंधति रेड्डी की मां को जब पता चला कि उनकी बेटी अपने हीरो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रही है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरे हीरो से कब मिल रही है? उनकी यह बात सुनकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में अपनापन और गर्व दोनों झलकने लगे।
6. “Mere hero se kab mil rahi hai?” said Arundhati Reddy’s mother when she learned that her daughter was about to meet her hero, PM Modi. pic.twitter.com/gdo4CSmqFE
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
खिलालिड़ों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सादगी और संवेदनशीलता का एक और उदाहरण पेश किया। जब उन्होंने देखा कि प्रतीका रावल व्हीलचेयर पर हैं, तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर उन्हें खाने के लिए कुछ ऑफर किया। प्रतीका फाइनल से पहले चोटिल हो गई थीं। प्रधानमंत्री के इस कदम ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल छू लिया।
7. PM Modi himself offered Pratika Rawal something to eat as she was in a wheelchair. Rawal is our World Cup hero who was unfortunately injured before the finals. pic.twitter.com/2AVQbVraKi
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने यह दिखा दिया कि वे टीम से सिर्फ औपचारिक तौर पर नहीं, बल्कि दिल से जुड़े हैं। उन्होंने हर खिलाड़ी का पसंदीदा खाना पहले से पता कराया था और उनके लिए वही भोजन तैयार करवाया। जब खिलाड़ियों को यह बात पता चली, तो वे बेहद खुश और भावुक हो गईं।
8. PM Modi even knew the favorite food of each and every player and arranged it for them. pic.twitter.com/NHaHJbz42Y
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
इस मुलाकात के दौरान माहौल उत्साह और अपनापन से भरा रहा। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 की यादें ताजा करते हुए कहा कि तब हम ट्रॉफी के बिना मिले थे, आज ट्रॉफी के साथ हैं। उम्मीद है, आगे भी कई बार ट्रॉफी लेकर प्रधानमंत्री जी से मुलाकात होगी। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी अपनी 2017 की मुलाकात को याद किया और बताया कि उस समय प्रधानमंत्री ने उन्हें कड़ी मेहनत करते रहो का संदेश दिया था, जिसे वे आज भी अपने जीवन का मंत्र मानती हैं।
WATCH | हरमन की विश्व विजेता टीम को मोदी के क्या टिप्स?
प्रधानमंत्री आवास से चैंपियन बेटियां EXCLUSIVE #WomensWorldCup2025 #WorldChampion #HarmanpreetKaur #PMModi #TeamIndia @IMinakshiJoshi, @journosaurav pic.twitter.com/IJEiEf0uEd
— India TV (@indiatvnews) November 6, 2025
उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी हम सबके लिए मोटिवेशन हैं। आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और प्रधानमंत्री जी जैसे नेता उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
9. Smriti Mandhana said PM Modi inspired the team and also recalled meeting him in 2017 when they couldn’t win the trophy.
PM Modi stands with our athletes through both their ups and downs. pic.twitter.com/QIPSjALO8H
— Political Kida (@PoliticalKida) November 6, 2025
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्कूलों और शहरों में जाकर युवाओं को प्रेरित करें और उन्हें यह बताएं कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत और अनुशासन कितना जरूरी है।

मुलाकात के अंत में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से उनके अनुभव साझा किए, उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, और कहा कि उनकी यह जीत करोड़ों भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। इस यादगार मुलाकात ने एक बार फिर साबित किया कि भारत की बेटियाँ न सिर्फ मैदान में, बल्कि देश के दिलों में भी विजेता हैं।









