प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक विशेष दिन और खास हो गया। पेजावर मठ उडुपी के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी से मुलाकात करना बहुत खास रहा। उनकी दी गई सीख और उनके विचारों को जानना बहुत अच्छा अनुभव रहा।
A special day made even more special.
On the blessed occasion of #GuruPurnima, had the honour of spending time with Sri Vishvesha Teertha Swamiji of the Sri Pejawara Matha, Udupi.
Learning from him and hearing his thoughts is a very humbling experience. pic.twitter.com/DcP0GtF3HG
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2019
विश्वेश तीर्थ स्वामी उडुपी के पेजावर मठ के महंत हैं। देखिए मुलाकात की तस्वीरें-
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर हम अपने उन सभी गुरूओं का श्रद्धाभाव से नमन करते हैं, जिन्होंने हमारे समाज का निर्माण करने और उसे प्रेरणा देने में अहम भूमिका निभाई है।’
सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
On the auspicious day of #GuruPurnima, we bow in reverence to all our Gurus who have played an important role in inspiring, moulding and shaping our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2019