Home समाचार पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी...

पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर हाथ रख कर दिया आशीर्वाद, देखिए वीडियो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मई को कर्नाटक में थे। इस दौरान उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में लोगों को उनका दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से सिर झुकाकर मुलाकात की। तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद दिया।

देखिए वीडियो-

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा काफी खुश दिखीं। तुलसी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से अंकोला के लोगों से मिलने आए। उन्होंने मेरा आशीर्वाद लिया। मैं उनसे पहले भी दिल्ली में मिली थी और हम सभी बहुत खुश हैं। सुकरी बोम्मागौड़ा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री यहां अंकोला आए। पहली बार यहां कोई पीएम आया है। उनके आने पर हम काफी खुश थे और हमारे बच्चे उन्हें देखकर बहुत उत्साहित थे। मैंने उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।

तुलसी गौड़ा को साल 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित क‍िया गया था। वे नंगे पैर ही पद्मश्री अवॉर्ड लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं। सुकरी बोम्मागौड़ा को साल 2017 में लोक गायन के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

देखिए तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात की तस्वीरें-

 

Leave a Reply