Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की मालदीव के राष्‍ट्रपति से बात, जीत पर दी...

प्रधानमंत्री मोदी ने की मालदीव के राष्‍ट्रपति से बात, जीत पर दी बधाई

SHARE
फोटो सौजन्य

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मालदीव संसदीय चुनावों में मालदीव लोकतंत्रिक पार्टी (एमडीपी) की जीत पर राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एमडीपी की इस विजय से उसके नेताओं की नीतियों और प्रयासों का पता चलता है। पार्टी मालदीव की जनता के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने चुनाव के सफल आयोजन का स्‍वागत किया और कहा कि मालदीव के लोकतांत्रिक संस्‍थान और देश में लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के प्रति कटिबद्ध है और मालदीव के साथ अपनी साझेदारी मजबूत करने के लिए काम करेगा। श्री मोदी ने कहा कि भारत मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास की आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा।

प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद से भी बात की और उन्‍हें भारी विजय के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने मालदीव में लोकतांत्रिक मूल्‍यों को मजबूत बनाने वाले सभी भागीदारों की सराहना की और भारत की तरफ से हर संभव सहयोग की पेशकश की।

Leave a Reply Cancel reply