Home समाचार भारत के लिए पड़ोसी पहले नीति सबसे अहम- प्रधानमंत्री मोदी

भारत के लिए पड़ोसी पहले नीति सबसे अहम- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा से पहले कहा है कि भारत पड़ोसी पहले की नीति को काफी महत्व देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘सात और आठ जून को मालदीव और श्रीलंका का दौरा करूंगा। इन यात्राओं से पता चलता है कि भारत पड़ोसी पहले की नीति को कितना महत्व देता है और यह समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनाएगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव की यात्रा का निमंत्रण देने के लिए वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नवम्बर 2018 में मालदीव में उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला था। भारत मालदीव को एक अहम साझेदार के रूप में देखता है जिसके साथ हमारे गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका में पिछले ईस्टर के दौरान हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत के लोग श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम श्रीलंका का पूरा समर्थन करते हैं।

Leave a Reply Cancel reply