प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के बादशाह हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी उनकी लोकप्रियता का डंका बज रहा है। देश में प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ट्विटर की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार, पिछले 30 दिनों में भारत के टॉप 10 सबसे अधिक लाइक लाइक किए गए पोस्ट में 8 अकेले प्रधानमंत्री मोदी के हैंडल से हैं। सबसे खास बात यह है कि इस लिस्ट में देश के किसी और राजनेता का नाम नहीं है। पिछले 30 दिनों में भारत में पसंद किए गए ट्वीट में से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखे गीता की प्रति देने वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इस ट्वीट को 2.31 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस ट्वीट की रीच 67 लाख से ज्यादा रही है और करीब 30 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
एक्स ने अब एक नया फीचर जारी किया है। यह फीचर लोगों को अपने देश में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट को दिखाता है। इसमें राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने वाले ट्वीट को 2.18 लाख लोगों ने लाइक किया है और इसकी पहुंच 69 लाख रही है।
President Putin’s visit will add vigour to India-Russia ties….@KremlinRussia_E pic.twitter.com/NPUSZKAGgA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2025
प्रेसिडेंट पुतिन के स्वागत के ही एक और ट्वीट को 2.14 लाख लाइक मिला है। इस ट्वीट की पहुंच एक करोड़ लोगों तक रही है।
Delighted to welcome my friend, President Putin to India. Looking forward to our interactions later this evening and tomorrow. India-Russia friendship is a time tested one that has greatly benefitted our people.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/L7IORzRfV9
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
विपक्ष के नेता काफी पीछे
फॉलोअर के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी और सभी भारतीय नेताओं से काफी आगे हैं। पीएम मोदी के एक्स पर 10 करोड़ 59 लाख फॉलोअर हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 2.81 करोड़, अरविंद केजरीवाल के 2.66 करोड़, अखिलेश यादव के 2.04 करोड़ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 75 लाख फॉलोअर हैं।
एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता हैं। एक्स पर टॉप 10 की सूची में उद्योगपति के साथ खिलाड़ी से लेकर गायक और कलाकार तक हैं। लेकिन अगर एक्टिव राजनेता की बात करें तो इस टॉप 10 में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी शामिल हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ब्राजील, यूएई, इटली, चीन समेत दुनिया के किसी भी देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या किसी दूसरे बड़े नेता को इतने लोग फॉलो नहीं करते, जितने प्रधानमंत्री मोदी को करते हैं।
आइए डालते हैं सोशल मीडिया की लोकप्रियता पर एक नजर-
एक्स
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स ( पहले ट्विटर) पर पीएम मोदी ने फॉलोअर की संख्या 10.59 करोड़ से ज्यादा है, जबकि वह मात्र 2,680 लोगों को फॉलो करते हैं।

फेसबुक
फेसबुक पर 5 करोड़ 30 लाख लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पेज को लाइक करते हैं।

यूट्यूब
यूट्यूब पर 2 करोड़ 96 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले राजनेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर 32 हजार वीडियो अपलोड हैं और इन वीडियो को 7 अरब 88 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इंस्टाग्राम
प्रधानमंत्री मोदी आए दिन सोशल मीडिया पर नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 9 करोड़ 93 लाख से अधिक फॉलोअर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।

लिंक्डइन
लिंक्डइन पर प्रधानमंत्री मोदी के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

व्हाट्सएप चैनल
प्रधानमंत्री मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 1 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं।

नरेन्द्र मोदी एप
गूगल प्ले स्टोर से नरेन्द्र मोदी एप डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। यह आम लोगों के साथ संवाद का एक बड़ा और अहम मंच है। प्रधानमंत्री मोदी इस एप के जरिए देशवासियों के साथ सीधा संवाद करते हैं। इस एप के जरिए लोग अपनी शिकायतें और सुझाव भी प्रधानमंत्री के साथ साझा करते हैं।

जाहिर है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोग एक राजनेता के तौर पर पीएम मोदी को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी राजनीति के ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं।









