Home समाचार पहली बार रेलवे से जुड़ा मिजोरम: प्रधानमंत्री ने कहा- नॉर्थ ईस्ट बन...

पहली बार रेलवे से जुड़ा मिजोरम: प्रधानमंत्री ने कहा- नॉर्थ ईस्ट बन रहा है भारत की तरक्की का इंजन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर को मिजोरम की राजधानी आइजोल को बड़ी सौगात दी। करीब 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन न सिर्फ मिजोरम बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि अब आइजोल आधिकारिक तौर पर भारत के रेलवे नक्शे से जुड़ गया है। मौसम की वजह से प्रधानमंत्री आइजोल नहीं आ सके और उन्होंने लेंगेपुई एयरपोर्ट से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस दूरी के बावजूद जनता का प्यार और आशीर्वाद महसूस कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बैराबी–सैरांग रेल लाइन अब तैयार हो चुकी है और यह सिर्फ एक कनेक्शन नहीं, बल्कि जीवन बदलने वाली लाइन साबित होगी। पहली बार मिजोरम के सैरांग को दिल्ली से सीधे राजधानी एक्सप्रेस जोड़ेगी। इसके जरिए किसानों और व्यापारियों को देशभर के बाजारों तक पहुंच मिलेगी, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक जाना भी आसान होगा। पर्यटन, ट्रांसपोर्ट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें वोटबैंक की राजनीति करती थीं और नॉर्थ ईस्ट को नजरअंदाज किया जाता था, मगर अब हालात बदल चुके हैं। अब वही क्षेत्र, जिसे कभी हाशिए पर रखा गया था, देश के विकास की धारा में सबसे आगे हैं। नॉर्थ ईस्ट भारत की तरक्की का इंजन बन रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क, मोबाइल-इंटरनेट, बिजली, पानी और एलपीजी जैसी सुविधाओं ने नॉर्थ ईस्ट के पूरे जीवन को बदलकर रख दिया है। मिजोरम को जल्द ही UDAN योजना से हवाई कनेक्टिविटी भी मिलेगी और राज्य के दूर-दराज इलाकों तक हवाई सेवाओं से पहुंच आसान हो जाएगी। प

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ किया कि मिजोरम की भूमिका Act East Policy और उभरते North East Economic Corridor में अहम रहेगी। कालादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट प्रोजेक्ट और सैरांग-ह्मावंगबुच्छुआ रेलवे लाइन से मिजोरम सीधे बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व एशिया से जुड़ जाएगा। इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी नई ताकत मिलेगी।

युवाओं और खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की युवा प्रतिभा भारत की शक्ति है। मिजोरम में 11 एकलव्य मॉडल विद्यालय शुरू हो चुके हैं और 6 और जल्द खुलने वाले हैं। स्टार्ट-अप की दुनिया में भी नॉर्थ ईस्ट पीछे नहीं है। 4,500 से ज्यादा स्टार्ट-अप और 25 से ज्यादा इनक्यूबेटर यहां काम कर रहे हैं। खेलों के क्षेत्र में मिजोरम की समृद्ध परंपरा और खासतौर से फुटबॉल खिलाड़ियों के योगदान की उन्होंने सराहना की और बताया कि खेलो इंडिया खेल नीति के तहत राज्य में आधुनिक खेल ढांचा विकसित हो रहा है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नई जीएसटी व्यवस्था को भी जनता के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि पहले रोजमर्रा की चीजों जैसे तेल, साबुन और टूथपेस्ट पर 27 प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन अब सिर्फ 5 प्रतिशत है। कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयां अब और सस्ती होंगी, वहीं सीमेंट और निर्माण सामग्री भी 22 सितंबर से कम दामों पर उपलब्ध होगी। होटल और ट्रैवल सेक्टर पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्राएं भी पहले से सस्ती होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तेज रफ्तार अर्थव्यवस्था का हवाला दिया और कहा कि 2025-26 की पहली तिमाही में भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की है, जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद के प्रायोजकों को सबक सिखाने में भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस दिखाया और Made in India हथियारों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply