Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे के खिलाफ लॉन्च किया एक बड़ा अभियान, इन...

प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे के खिलाफ लॉन्च किया एक बड़ा अभियान, इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 23 फरवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ओबेसिटी यानी मोटापे पर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से मोटापा कम करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि इस एपीसोड के बाद वे 10 लोगों को अपील कर नॉमिनेट करेंगे। इस अपील के अगले ही दिन यानी आज, 24 फरवरी को उन्होंने मोटापे के खिलाफ एक बड़ा अभियान लॉन्च कर दिया। मोटापे के खिलाफ अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों की 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया। इनमें आनंद महिंद्रा, नंदन नीलेकणि, निरहुआ, मोहन लाल, आर माधवन, मनु भाकर, मीराबाई चानू, उमर अब्दुल्ला, श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने इस आंदोलन को और विस्तार देने के लिए इन लोगों से 10 और लोगों को नामांकित करने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा कि ‘जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे हर 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में ‘फिट और हेल्दी नेशन’ बनाने के लिए ‘ओबेसिटी’ की समस्या से निपटने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेरे प्यारे देशवासियों, देहरादून में नेशनल गेम्स की ओपनिंग के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है- ये विषय है ‘ओबेसिटी यानि मोटापा’। एक फिट और हेल्दी नेशन बनने के लिए हमें ओबेसिटी की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति ओबेसिटी की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में Obesity के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन, इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है। हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं, जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था, खाने के तेल में दस पर्सेन्ट की कमी करना। खाने में तेल का कम उपयोग और Obesity से निपटना यह केवल पर्सनस च्वाइल नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। मैं आज ‘मन की बात’ के इस एपिसोड के बाद 10 लोगों को आग्रह करूंगा, चैलेंज करूंगा कि क्या वो अपने खाने में तेल को 10% कम कर सकते हैं? और साथ ही उनसे ये आग्रह भी करूंगा कि वो आगे नए 10 लोगों को ऐसा ही चैलेंज दें। मुझे विश्वास है, इससे मोटापे से लड़ने में बहुत मदद मिलेगी।’

प्रधानमंत्री मोदी के ओर से एक अभियान के लिए नॉमिनेट किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में शामिल होकर बहुत खुश हूं। आज मैं मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए इन 10 लोगों को नामांकित कर रहा हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10-10 लोगों को नामांकित करें।

अभिनेता आर माधवन ने इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा है कि मुझे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए नामित होने पर गर्व है।

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने भी मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया है।

Leave a Reply