Home समाचार कर्तव्‍य पथ का उद्धाटन और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण,...

कर्तव्‍य पथ का उद्धाटन और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण, देखिए फोटो और वीडियो-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 8 सितंबर को राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच कर्तव्‍य पथ का उद्धाटन करने के साथ इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इंडिया गेट के पास छतरी के नीचे 28 फीट ऊंची ग्रेनाइट की प्रतिमा स्‍थापित की की गई है। कर्तव्‍य पथ को पहले राजपथ और किंग्सवे के नाम से जाना जाता था। यह कदम आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री के नए भारत के लिए पांच प्रण में से दूसरे प्रण औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति के अनुरूप है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है। गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश का विचार और देश का व्यवहार दोनों गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो रहे हैं। ये मुक्ति हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक लेकर जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और उसकी आत्मा भी बदली है। अब देश के सांसद, मंत्री, अधिकारी जब इस पथ से गुजरेंगे तो उन्हें कर्तव्यपथ से देश के प्रति कर्तव्यों का बोध होगा, उसके लिए नई ऊर्जा मिलेगी, प्रेरणा मिलेगी। देखिए तस्वीरें-

देखिए वीडियो- 1

 वीडियो- 2

Leave a Reply Cancel reply