Home नरेंद्र मोदी विशेष PM Modi के मुद्दों ने बदला राजस्थान का चुनावी माहौल, प्रदेश की...

PM Modi के मुद्दों ने बदला राजस्थान का चुनावी माहौल, प्रदेश की सभाओं में सुर्खियां बने इन TOP-10 मुद्दों से समझिए कांग्रेस की क्यों हो रही है सिट्टी-पिट्टी गुम

SHARE

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार थम चुका है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। मध्य प्रदेश में भी 17 नवंबर को ही वोट पड़ेंगे। ऐसे में अब बीजेपी का ध्यान राजस्थान चुनाव पर केंद्रित हो गया है। हालांकि पीएम मोदी पिछले एक साल में यहां एक दर्जन से ज्यादा बड़ी सभाएं करके कमोबेश सभी सीटों को कवर कर चुके हैं और उनकी रैलियों का व्यापक असर भी नजर आने लगा है। अब यहां पर 25 नवंबर को मतदान को देखते हुए पीएम मोदी प्रदेश में 4 बड़ी रैलियां और 2 रोड शो कर सकते हैं। पीएम मोदी की उदयपुर और बायतु की चुनावी रैली के बाद अब 18 नवंबर को भरतपुर, 18 नवंबर को नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम आ सकते हैं। इसके साथ ही 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो हो सकता है।पीएम मोदी को राजस्थान की रैलियों में मिल रहा अपार समर्थन
पीएम की रैलियों की राजस्थान की रैलियों में मिल रहे अपार जन समर्थन से प्रदेश में बदलाव की आहट मिल रही है। राजस्थान में वैसे भी पिछले तीन दशक से हर पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज है। इस बीच मतदान से ठीक 10 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमले और तेज कर दिए। बाड़मेर के बायतु में हुई सभा में लाल डायरी की गूंज भी और तेज गई, जिसमें कांग्रेस का काले कारनामे दर्ज हैं। राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था, करप्शन और कुशासन को लेकर पीएम ने गहलोत सरकार को घेरा। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बात करते हुए पीएम ने कहा कि इस चुनाव में कमल का बटन ऐसे दबाओ, जैसे उनको फांसी दे रहे हो। अब राजस्थान में पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी की सभाओं में प्रचार की धार और तीखी होने वाली है।

आइये जानते हैं वो प्रमुख दस मुद्दे जो पीएम चुनावी सभाओं में उठा रहे हैं और जिनपर कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद हो रही है…

आतंकवादी: कांग्रेस समर्थक..हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं
पीएम मोदी ने उदयपुर की सभा में भी राजस्थान में ‘सर तन से जुदा’ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में इस तरह के नारों की कल्पना भी कैसे कर सकते हैं। लेकिन राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते ऐसा हुआ। पीएम ने संकेतों में कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकार के ‘एक्शन’ में इतना ही फर्क है कि कांग्रेस सरकार में आतंकी हमले होते थे तो विदेशों में जाकर कहते थे कि हम पर हमला किया और विदेशों से मदद मांगते थे। दूसरी और हम आतंकवादियों को घर में घुसकर मारते हैं।

भ्रष्टाचार: कहीं भी पैसे की लूट करना पंजे की आदत हो गई है
कांग्रेस राज से करप्शन और कुशासन से जनता-जनार्दन परेशान हो रही है। उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डब्बा गोल हो ही गया है, अब राजस्थान से भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी। साफ करने का मजा तभी है, जब पोलिंग बूथ से भी कांग्रेस साफ हो जाए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान को सबसे आगे ला दिया है। कांग्रेस का पंजा पता नहीं कहां-कहां जाकर लूट करता है। कहीं भी हाथ मारने की पंजे की आदत हो गई है। इसलिए राजस्थान से कांग्रेस की विदाई बहुत जरूरी हो गई है।दंगे और कर्फ्यू: जनता भुगत रही बार-बार कर्फ्यू, हो रहा नुकसान
करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा और अजमेर ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां बीते 5 वर्षों में लोग कोई भी तीज-त्यौहार शांति से नहीं मना पाए। कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी, कभी कर्फ्यू कांग्रेस के 5 साल की यही तस्वीर रही है। जब अपराध बढ़ता है तो गरीब, मजदूर की दिहाड़ी नहीं लग पाती और व्यापारियों-दुकानदारों का काम रुक जाता है। क्योंकि राजस्थान में बार-बार दंगे हो रहे हैं, बार-बार कर्फ्यू लग रहा है। इससे लोगों का नुकसान हो रहा है। जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले बढ़ जाते हैं।

लाल डायरी: पढ़ने के बाद एक भी कांग्रेसी नहीं जीतना चाहिए
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में लाल डायरी के काले कारनामे सुर्खियों में बने हुए हैं। पीएम मोदी राजस्थान के पिछले दौरों में भी इसका जिक्र कर चुके हैं। बायतु में उन्होंने कहा कि लाल डायरी को ये लोग फर्जी बताते हैं, लेकिन अब उनके ही अक्षरों के पन्ने बाहर आने लगे हैं। लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही है। अब क्या एक भी कांग्रेसी जीतना चाहिए? कांग्रेस का कोई उम्मीदवार आए तो उससे दो सवाल और पूछें, लाल डायरी का क्या माजरा है, ये किसकी है, पहले तुम मना करते थे, अब इसमें से काले चिठ्ठे निकलने लगे हैं।

लॉकर: ‘आलू वाला’ सोना नहीं, असली वाला सोना निकल रहा
गहलोत सरकार के अभी तक तो काले कारनामों की लाल डायरी के ही चर्चे थे। अब काली कमाई वाले लॉकरों की भी चर्चा हो रही है। यहां राजस्थान में भी लॉकर से रुपयों का ढेर और कई किलो सोना निकला है। पीएम ने कहा कि यह सोना भी आलू वाला नहीं, बल्कि काली कमाई वाला है। आप मुझे बताइए कि कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच होनी चाहिए की नहीं होनी चाहिए?

नारी सुरक्षा: महिला अपराधों में राजस्थान को नंबर-वन बनाया
कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को सबसे आगे ला दिया है। यहां बहन-बेटियों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। यहां तक की मासूम बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। पीएम ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को फर्जी बता दें और महिला अत्याचार पर मंत्री विधानसभा में कहे कि यह मर्दों का प्रदेश है तो अत्याचारियों के हौसले तो बुलंद होंगे ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करते हैं। इसलिए आज पूरा राजस्थान कह रहा है- बहनों-बेटियों का अपमान- नहीं सहेगा राजस्थान।

मान-सम्मान: महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को ही सर्वोच्च प्राथमिकता
बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं, उनमें महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उनकी हर समस्या, हर संकट को दूर करके उनका जीवन आसान बनाने में जुटी है। इसलिए मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज, गरिमा और सम्मान के लिए करोड़ों शौचालय और पीएम आवास योजना में महिलाओं के नाम करोड़ों घर करके उनका मान-सम्मान बढ़ाया है।

युवा-रोजगार: पेपर माफिया के खिलाफ कार्रवाई और युवाओं को नौकरी
राजस्थान में परीक्षाओं में पेपर लीक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान के नौजवानों को पूरी तरह से पेपरलीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक ना हो…ये असंभव सा हो गया है। पेपरलीक माफिया के तार सीधे-सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से जुड़े हैं। बीजेपी सरकार सत्ता में आने के बाद न सिर्फ पेपर लीक माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नित-नए अवसर भी सृजित करेगी।

अनाज: 80 करोड़ गरीबों के लिए खोल दिए अन्न के भंडार
पीएम मोदी का विजन है कि उनके देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए उन्होंने अनाज के भंडार खोल दिए हैं। अब तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें मुफ्त अनाज दिया तो ये आशीर्वाद देंगे, ये पुण्य भी आपको मिलेगा, क्योंकि आपने लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट दिया। यह आपके एक वोट की ताकत है। हर गरीब को अन्न मिले, आप सबको पुण्य मिले, इसलिए मुफ्त अनाज की योजना को पांच साल आगे बढ़ाया जा रहा है।

कमल का बटन: ऐसे दबाओ कि उनको फांसी दे रहे हो
पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की जब हम जांच करवा रहे हैं, तो सीएम गहलोत मुझे ही कोस रहे हैं। अब ये लोग चाहे कितनी ही गालियां दें…भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई तो होकर ही रहेगी। ये मोदी की गारंटी है। ऐसे लॉकर और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सबसे पहली कार्रवाई जनता ही करे। चुनाव में आप कमल का बटन ऐसे दबाओ कि उनको फांसी दे रहे हो।

…और इन नारों से गूंज रहा राजस्थान
महाराणा प्रताप का स्वाभिमान… कमल चुनेगा राजस्थान
सूरजमल का शौर्य महान… कमल चुनेगा राजस्थान
भ्रष्टाचार का मिटेगा निशान… कमल चुनेगा राजस्थान
खुशहाल बनेंगे गांव-किसान… कमल चुनेगा राजस्थान
धोरों की धरती महान……..कमल चुनेगा राजस्थान
सुरक्षित सरहद, खुशहाल जवान….कमल चुनेगा राजस्थान
बहन बेटियों का सम्मान……..कमल चुनेगा राजस्थान
सबको पानी सबको मान………कमल चुनेगा राजस्थान
हस्तशिल्प की बढ़ेगी शान…….कमल चुनेगा राजस्थान
भ्रष्टाचारियों पर कसेगी लगाम….कमल चुनेगा राजस्थान
दुनिया में गूंजे राजस्थानी तान….कमल चुनेगा राजस्थान

Leave a Reply