Home समाचार विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलने वाला विकास रथ, विश्वास रथ में...

विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलने वाला विकास रथ, विश्वास रथ में बदल चुका है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 18 जनवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। लाभार्थियों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी नागरिकों को पोषण और स्वास्थ्य गारंटी उपलब्ध कराने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलने वाला विकास रथ, विश्वास रथ में बदल चुका है, अब उसको लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी वंचित नहीं रहेगा, कोई भी योजनाओं के लाभ से छूटेगा नहीं। इसलिए जिन गांवो में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी अभी नहीं पहुंची है वहां अब इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसलिए पहले ये यात्रा हमने 26 जनवरी तक सोचा था लेकिन यात्रा को इतना समर्थन मिला है इसलिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने सबसे पहले 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा शुरू की थी….सिर्फ 2 महीने के अंदर यह यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है। इस यात्रा से अब तक 15 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं….विकसित भारत संकल्प यात्रा ‘लास्ट माइल डिलीवरी’ का सबसे अच्छा उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पहले 26 जनवरी तक चलने वाली थी, लेकिन इसको लोगों का इतना समर्थन मिला है और अब लोगों की मांग हैं कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हमारे गांव में भी आनी चाहिए। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को फरवरी में भी चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर किसी को पोषण, स्वास्थ्य और इलाज की गारंटी मिले। हर परिवार को पक्का घर मिले और हर घर में गैस कनेक्शन, पानी, बिजली, शौचालय की सुविधा हो। स्वच्छता का दायरा और बड़ा हो… हर गली, हर मोहल्ला और हर परिवार उसमें शामिल हो। हर किसी के पास बैंक अकाउंट हो, और स्वरोजगार में आगे बढ़ने का अवसर हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के 10 वर्षों के दौरान करीब 10 करोड़ बहनें स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं हैं। उन्हें स्वरोजगार के लिए बैंकों से 8 लाख करोड़ से ज्यादा की मदद मिली है, क्योंकि मेरा इन माताओं-बहनों पर पूरा विश्वास है।’

Leave a Reply