Home चुनावी हलचल PM Modi in Rajasthan: सात माह में पांच बड़ी जनसभाओं से आधी...

PM Modi in Rajasthan: सात माह में पांच बड़ी जनसभाओं से आधी से ज्यादा सीटें और कई समाज साधे, जन-कल्याणकारी विकास योजनाओं पर फोकस से जनता का दिल जीता

SHARE

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं। बीजेपी ने चुनाव से पहले ही बड़े स्तर पर तैयारी की है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य का सात महीने में पांचवी बार दौरा कर जनता का दिल जीता है। पीएम मोदी ने इन दौरों से 140 से अधिक सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता-जनार्दन को जोश से भर दिया है। राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद से ही पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ने की बात लगभग सभी नेता कह रहे है। बीजेपी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे, कमल निशान और केंद्र सरकार के कल्याणकारी कामों, हर तबके के लिए योजनाओं और चौतरफा विकास पर फोकस करेगी।  विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी सियासत का ट्रेंड तय कर दिया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि गहलोत की सिर्फ लोकलुभावन और अव्यवहारिक योजनाओं का जवाब मोदी सरकार की महिलाओं, युवाओं, गरीबों और वंचितों के कल्याण और सर्वांगीण विकास की योजनाएं ही होंगी।प्रदेश की 200 विधानसभाओं में कार्यकर्ता पहुंचाएंगे मोदी-मंत्र और कल्याणकारी योजनाएं
पीएम मोदी चेहरे के साथ ही मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों और योजनाओं का महाजनसम्पर्क अभियान देशभर के साथ ही राजस्थान में भी शुरू हो गया है। प्रदेश में एक तरह से खुद पीएम मोदी ने अजमेर में विशाल जनसभा करके इसका आगाज किया है। इसमें नौ साल में मोदी सरकार की उज्ज्वला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत, जनधन बैंक खाते, पीएम आवास योजना, नल से जल समेत कई योजनाओं के लाभों के जनता को अवगत कराया। बीजेपी ने नई रणनीति के तहत पहली बार पूरे प्रदेश से मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को अजमेर में बुलाया। इसके पीछे रणनीतिक सोच यही है कि कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करके पीएम जो चुनावी मंत्र उनको देंगे, सभा के बाद वे पूरे प्रदेश में, 200 विधानसभाओं के अपने-अपने क्षेत्रों में यह संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। पहले जो सभाएं होती थीं, उनमें सिर्फ सभास्थल के आसपास की सीटों से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया जाता था।

 

पीएम मोदी के राज्य के दौरों ने बीजेपी और जनता-जनार्दन में भरा नया जोश
ऐसा देखा गया है कि चुनावी साल में राजनैतिक पार्टियां ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं और उनके राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बढ़ जाते हैं। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं और भारतीय जनता पार्टी चुनाव से डेढ़ साल पहले ही एक्टिव हो गई। जयपुर में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ, जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव की आगामी रणनीति जयपुर में बैठकर तय की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के कई दौरे कर चुके हैं। प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी हर मोर्चे पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है, ताकि वे गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ सकें। पीएम मोदी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं करके ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों को साध रहे हैं। ताकि आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिले और सत्ता पर काबिज हो सके। सात माह में पांच दौरों से पीएम मोदी 140 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साध चुके हैं।Banswara: राजस्थान के ‘जलियांवाला’ मानगढ़ धाम पहुंच आदिवासियों का दिल जीता
पिछले साल पीएम मोदी एक नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आए थे। आदिवासी बहुल इस इलाके में जनता-जनार्दन ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया और उनकी सभा में जनसैलाब उमड़ा। मोदी सरकार ने आदिवासियों के हित में पिछले नौ साल में कई कदम उठाए हैं। आदिवासियों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों के अलावा बीजेपी ने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समुदाय का दिल जीत चुकी है। आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू की राष्ट्रपति पद की शपथ के साथ ही आदिवासी मान रहे हैं कि बीजेपी उनकी सच्ची हितैषी है। तब राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने आदिवासियों के साथ पद यात्रा निकाली थी और उन्हीं के मकान में बैठकर द्रोपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह देखा। मानगढ़ धाम से पीएम मोदी ने डूंगरपुर और बांसवाड़ा के आसपास के जिलों की 15 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साधा।Bhilwara: गुर्जरों के आराध्य देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में हुए शामिल
इस साल की शुरुआत में 28 जनवरी को पीएम मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। बांसवाड़ा में जहां वो राजस्थान के जलियांवाला बाग कहे जाने वाले मानगढ़ धाम में गए, वहीं भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल होकर गुर्जरों और ओबीसी वर्ग का दिल जीता। पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ जुटी। पीएम ने इस दौरे में भीलवाड़ा जिले और अजमेर की 15 विधानसभा सीटों के साथ गुर्जरों के वर्चस्व वाली 35 सीटों को साधा। गुर्जर वैसे भी सचिन पायलट को सीएम न बनाने के लेकर कांग्रेस से खासे नाराज हैं। जनसभा में गुर्जरों के सैलाब से यह साफ हो गया कि पीएम मोदी जब किसी प्रदेश का दौरा करते हैं तो वहां के क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं।

Dausa: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे की सौगात के साथ एससी-एसटी समाजों को साधा
नए भारत में विकास, प्रगति और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री का जोर देश में उत्कृष्ट रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर है। इसी कड़ी में 12 फरवरी को पीएम मोदी दौसा दौरे पर आए। यहां उन्होंने दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के लालसोट दिल्ली सड़क मार्ग का आवागमन प्रारम्भ किया। साथ ही 18,100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया जिसमें दौसा, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, भरतपुर और धौलपुर के लाखों लोग शामिल हुए। केवल दौसा के एक दिवसीय दौसे से पीएम मोदी ने एक साथ 50 विधानसभा सीटों को साधा। खासतौर से अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य सीटों पर उनका फोकस रहा। पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किए।

Rajsamand: प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किए कड़े प्रहार, नाथद्वारा में दर्शन-पूजन
पिछले माह 10 मई को पीएम मोदी राजसमंद और सिरोही दौरे पर रहे। इस दौरान नाथद्वारा और आबूरोड में बड़ी सभाओं का आयोजन किया। इन दोनों जनसभाओं में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। राजस्थान कांग्रेस के अंदरुनी झगड़े, प्रदेश में बढ़ते अपराधों, बेरोजगारों के मुद्दों, किसानों की कर्ज माफी और जयपुर बम धमाकों के आरोपियों के बरी होने के सहित कई मामलों में प्रदेश कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कांग्रेस को आतंकियों की पैरवी करने वाली पार्टी बता दिया था। राजसमंद और सिरोही की सभाओं से पीएम मोदी ने उदयपुर, राजसमंद, जालोर, पाली और सिरोही की 27 विधानसभा सीटों को सीधे तौर पर साधा।

Ajmer: नौ साल पूरे होने पर राजस्थान के महाजनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश
पीएम मोदी ने राजस्थान पर फोकस करते हुए 31 मई को अजमेर और पुष्कर का दौरा किया। उन्होंने सरकार के नौ साल पूरे होने पर देशभर में महाजनसंपर्क के तहत राजस्थान के अभियान का श्रीगणेश भी किया। अजमेर में विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-दर्शन करके सबके स्वास्थ और समृद्धि की कामना की। अजमेर-पुष्कर के दौरे के दौरान पीएम ने यह संदेश भी दिया कि चुनाव में युवा जोश और अनुभव को साथ-साथ चलना है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के कार्यकाल में बीजेपी के पोस्टर-हॉर्डिंग से गायब हो चुकी वसुंधरा राजे को पीएम न सिर्फ मंच पर अपने साथ बैठाया, बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को पुष्कर में ब्रह्माजी के मंदिर दर्शन-पूजन में अपने साथ रखा। इससे यह संदेश गया कि कद्दावर और मॉस-पुलर नेताओं को साथ लेकर चलना है।मोदी सरकार के सेवा, जनकल्याण और सुशासन के कामों को जन-जन तक पहुंचाएंगे
सात माह में पांच दौरों में पीएम आधी से ज्यादा विधानसभा सीटों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं। अब अजमेर में जनसभा के जरिए 8 लोकसभा क्षेत्रों की 64 में से45 विधानसभा सीटों को साधा है। इन 45 सीटों में से भाजपा के पास सिर्फ 20 सीटें हैं। बाकी की 25 सीटों में से 20 कांग्रेस, 2 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और 3 सीटें निर्दलीयों के कब्जे में हैं। पूर्व मंत्री और अजमेर नॉर्थ के विधायक वासुदेव देवनानी के मुताबिक नौ साल पूरे होने के अवसर पर सेवा, जनकल्याण और सुशासन के काम जन-जन तक पहुंचाए जाएंगे।

Leave a Reply Cancel reply