प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को बिहार के सीतामढ़ी में एनडीए के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि बिहार को विकसित बनाने की लड़ाई है और आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य इस चुनाव से तय होगा। आरजेडी-कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग खुद अपने बच्चों को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के सपने देखते हैं, जबकि आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं।

जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि आपका बच्चा डॉक्टर बनना चाहिए या रंगदार? आपका बच्चा इंजीनियर बनना चाहिए या रंगदार? बिहार में आपको हैंड्स अप कहने वाले चाहिए या स्टार्ट अप कहने वाले? उन्होंने कहा कि ‘उनकी सरकार बच्चों को किताबें, कंप्यूटर और खेल के उपकरण दे रही है, लेकिन आरजेडी के लोग बिहार के युवाओं को कट्टा और दु-नाली देने की बात कर रहे हैं। ये लोग खुद के बच्चों को मंत्री बनाना चाहते हैं। बेटा हो बेटी कोई सांसद बने, कोई एमएलए बने, कोई मंत्री बने, कोई मुख्यमंत्री बने, अपने संतानों के लिए तो वो यह सपने देखते हैं और आप सभी के बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने जंगलराज का जिक्र करते हुए 15 साल के आरजेडी शासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उस दौरान बिहार में विकास रुका हुआ था, नई फैक्ट्रियां नहीं लगीं, मेडिकल कॉलेज नहीं बने और लोगों का सरकार पर भरोसा टूट गया। वहीं, एनडीए सरकार में निवेशक बिहार आने को उत्सुक हैं, नई सड़कें, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और बिजली की नई परियोजनाएं शुरू हुई हैं।

कांग्रेस के नामदार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली मंगाता था। लेकिन एनडीए सरकार की नीतियों का असर है कि बिहार अब दूसरे राज्यों को मछली भेजने लगा है। और ये हमारे मछली के क्षेत्र में काम करने वालों की ताकत देखिए। बड़े-बड़े लोग भी यहां की मछली अब देखने के लिए आ रहे हैं। पानी में डुबकी लगा रहे हैं। किसी ने मुझे कहा कुछ लोग बिहार की चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।’
“ कुछ लोग बिहार के चुनाव में
डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं” 😂 pic.twitter.com/GTzhOIaTzb— Social Tamasha (@SocialTamasha) November 8, 2025
प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं, महिलाओं और कारीगरों के कौशल का भी जिक्र किया और कहा कि मोदी आपके श्रम, आपकी कला का ब्रैंड एंबेसेडर है। मधुबनी पेंटिंग के उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अर्जेंटीना दौरे पर वहां के उपराष्ट्रपति और दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को बिहार की महिलाओं की बनाई पेंटिंग भेंट की। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि बिहार की कला और उत्पादन दुनिया तक पहुंचे और इससे स्थानीय किसानों और कलाकारों को फायदा हो।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनधन बैंक खातों और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से बहनों-बेटियों को सीधे आर्थिक मदद मिल रही है। आज पाई-पाई बहनों के खाते में पहुंच रही है। लेकिन अगर कांग्रेस-आरजेडी का जंगलराज होता तो आपके हक का ये पैसा भी लुट जाता। इसलिए आपको सावधान रहना है क्योंकि कांग्रेस-RJD आपका पैसा लूटने की फिराक में बैठी हैं।

रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर 2019 की याद ताजा करते हुए बताया कि अगले दिन उन्हें पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में जाना था और सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला भी आना था। मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला, रामलला के पक्ष में ही आए। और ऐसा ही हुआ सुप्रीम कोर्ट ने, रामलला के पक्ष में ही फैसला दिया। उन्होंने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से ही अयोध्या में रामलला के पक्ष में फैसला आया और यही शक्ति बिहार को विकसित बनाने में भी काम आएगी।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी नीतियां तुष्टिकरण से ही प्रेरित हैं और वे बिहार का भला नहीं कर सकते। ये लोग तो समाज में कटुता ही पैदा कर सकते हैं। आरजेडी-कांग्रेस के नेता वोटबैंक के तुष्टिकरण के लिए घुसपैठियों तक को बचाने के लिए पूरी शक्ति से लगे हुए हैं। जिन घुसपैठियों का भारत से कोई लेना-देना नहीं, ये लोग उनको बचा रहे हैं। ये घुसपैठिये आपके संतानों के हक की चोरी करते हैं और ये उन चोरों को बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं। वोट के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने वोट के माध्यम से विपक्ष को जवाब दें और घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।









