Home समाचार इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी ने कलाकारों के पारंपरिक वाद्य यंत्रों...

इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी ने कलाकारों के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आजमाया हाथ, देखिए विदेशों में कब-कब बजाया वाद्य यंत्र

SHARE

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरदस्त जलवा दिखाई दिया। मंगलवार (15 नवंबर) को भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्वागत समारोह पूरी तरह भारतमय हो चुका था। प्रवासी भारतीय पारंपरिक पोशाक और पगड़ी में दिखे। उनके स्वागत में लोक कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्र ड्रम बजा रहे थे। इसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कलाकारों के वाद्य यंत्रों पर भी हाथ आजमाया। यह देख कर ड्रमवादकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

बाली के जिस हॉल में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन था वहां पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां रखे गए घंटे को भी बजाया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हॉल में खड़े हुए तो मोबाइल कैमरे से उनकी तस्वीर लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर प्रवासी भारतीय काफी उत्साहित थे। उनके लिए यह लम्हा काफी खास और यादगार था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाद्य यंत्र के प्रति प्रेम कोई नया नहीं है। इससे पहले भी वह अलग-अलग मौके पर वाद्य यंत्रों के प्रति सधे हुए कलाकार की तरह प्रेम दिखा चुके हैं। चाहे देश हो या विदेश, प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं उस जगह के पारंपरिक वाद्य यंत्र पर अपना हाथ आजमाने से चूकते नहीं है। अपने आठ साल के कार्यकाल में वो कई तरह के वाद्य यंत्रों को ट्राई कर चुके हैं। विदेशों की एक झलक-

2018 में नेपाल के जनकपुर में भजन के दौरान पीएम मोदी खुद बजाने लगे झाल 


चीन में वुहान के हुबेई म्यूजियम में बजाई थीं ऐतिहासिक घंटियां

साल 2014 में जापान दौरे पर ड्रम बजाने की प्रतियोगिता में ड्रम बजाते दिखे

जापान में स्कूली बच्चों संग सोपर्नो रिकॉर्डर भी बजाया

जुलाई 2016 में तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली के साथ ड्रम बजाया

2015 में मंगोलिया दौरे के समय मिनी नादम फेस्टिवल में वाद्य यंत्र ‘योची’ बजाया

 

 

Leave a Reply