Home समाचार राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सन 2014 से हर साल 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर पुष्‍पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया के परेड ग्राउंड में एकता दिवस परेड में शामिल होंगे। एकता दिवस परेड में हर राज्‍य की एक पुलिस की टुकड़ी शामिल होगी।

प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में टेक्नोलॉजी डिमोन्स्ट्रेशन साइट का दौरा और उद्घाटन करेंगे। यहां सीआरपीएफ और एनएसडी के जवान टेक्‍नोलॉजी डेमोस्‍ट्रेशन का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सिविल सेवा परीक्षा 2018 से चयनित प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश भर में एकता दौड़ और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply