Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया सरकारी स्तर पर हिंदी को सरल बनाने की...

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया सरकारी स्तर पर हिंदी को सरल बनाने की जरूरत पर जोर

SHARE

विश्वभर में अपने अनुभवों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि हम हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तमिल जैसी, विश्व की प्राचीनतम भारतीय भाषाओं पर गर्व करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सभी भाषाएं हिन्दी को भी समृद्ध कर सकती हैं। इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री ने सरकार की एक भारत, श्रेष्ठ भारत पहल का भी उल्लेख किया।

इससे पहले, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत संबोधन के उपरान्त, सचिव (राजभाषा) ने कार्यसूची के अनुरूप विभिन्न विषयों पर अब तक हुई प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विभिन्न सदस्यों ने इन बिन्दुओं पर और हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार से सम्बद्ध अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय द्वारा प्रकाशित गुजराती-हिन्दी कोष का विमोचन भी किया।

Leave a Reply Cancel reply