Home उपलब्धियां 2019 वर्षांत विशेष : 2019 में भी वैश्विक स्तर पर छाये रहे पीएम...

वर्षांत विशेष : 2019 में भी वैश्विक स्तर पर छाये रहे पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं का समय और विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकातों में एक कूटनीतिक और रणनीति संदेश होता है जिसकी बराबरी दुनिया का कोई राष्ट्रध्यक्ष नहीं कर पाता। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में अपने विदेशी दौरों से भारत के लिए जबरदस्त कूटनीतिक और रणनीतिक सफलताएं प्राप्त कीं। इस साल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई सभी चौदह विदेशी यात्राएं बहुत ही महत्वपूर्ण रहीं, जिनमें पड़ोसी देश भूटान, मालदीव, श्रीलंका के साथ -साथ ब्राजील, थाईलैंड, सऊदी अरब, अमेरिका, जापान, रुस , फ्रांस आदि देशों की यात्राएं भी शामिल हैं।

आइए आपको प्रधानमंत्री मोदी की 2019 में की गई चौदह विदेश यात्राओं की विशेषताओं के बारे में बताते हैं-

प्रधानमंत्री मोदी की चौदहवीं विदेश यात्रा

13-14 नवंबर 2019, ब्राजील

11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 13 नवंबर को दो दिन की यात्रा पर ब्राजील पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजिलिया में ग्‍यारहवें ब्रिक्‍स शिखर बैठक से अलग रूस, ब्राजील और चीन के राष्‍ट्रपति के साथ बैठक की। उन्‍होंने ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोल्‍सनारो को 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया। पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों को ब्राजील की वीज़ा मुक्‍त यात्रा की स्‍वीकृति देने के लिए ब्राजील के राष्‍ट्रपति के फैसले का भी स्‍वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी की तेरहवीं विदेश यात्रा

02-04 नवंबर 2019, थाईलैंड 

16वां आसियान-भारत समिट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे। आसियान समिट में आने के लिए पीएम मोदी को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने न्योता दिया था। पीएम मोदी के इस दौरे का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों को और मजबूती देना था। थाईलैंड दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए और शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इसके अलावा बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में ‘स्वस्दी पीएम मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।   

प्रधानमंत्री मोदी की बारहवीं विदेश यात्रा

28- 29 अक्टूबर 2019, सऊदी अरब 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे। रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत गवर्नर फैसल अल सऊद ने किया। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष अतिथि होने के कारण उन्हें किंगडम में ठहराया गया।
29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब काउंसिल बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए। रणनीतिक साझेदारी के लिए बनी इस काउंसिल की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री और किंग सलमान करेंगे। इसके जरिए सरकार टू सरकार मैकेनिज्म बनाया जाएगा, जो दोनों देशों के बीच विकास, रणनीतिक समझौतों को आगे बढ़ाएगा। सऊदी अरब से पहले भारत ने इस प्रकार का समझौता तीन और देशों के साथ किया है, जिसमें जापान, रूस और अमेरिका शामिल हैं। सऊदी अरब चौथा देश है, जिसके साथ भारत ने ये समझौता किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की ग्यारहवीं विदेश यात्रा

21- 27 सितंबर 2019, अमेरिका 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पद ग्रहण करने के बाद पहली बार अमेरिका का दौरा किया। पीएम मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहे। यह दौरा ‘बेहद सफल’ रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने जिस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और दुनिया को संदेश दिया, उससे एक वैश्विक नेता के रूप में उनकी छवि और मजबूत हुई।

अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ के ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई परंपराएं टूटीं। ऐसा पहली बार हुआ,जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘साझा प्रतीक चिन्ह’ वाले मंच से भाषण दिया। अमेरिकी प्रेसिडेंट न्यूयॉर्क से बाहर किसी देश के प्रधानमंत्री से मिले। दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों का पहली बार संयुक्त मेगा रैली हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीनेटरों के साथ ऑडिएंस में बैठकर भाषण सुना। इस कार्यक्रम की जहां दुनिया भर में चर्च हुई, वहीं इसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर भी सकारात्मक असर डाला। 

प्रधानमंत्री मोदी की दसवीं विदेश यात्रा

04-05 सितंबर 2019, रूस 

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 से 5 सितंबर,2019 तक रूस के दो दिवसीय दौरे पर रहे। रूस और भारत की दोस्ती में 4 सितंबर को उस समय एक नया अध्याय जुड़ा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच रक्षा से लेकर गगनयान तक 13 बड़े समझौते हुए। रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट ऐंड्रू द अपोस्टल’ देने का ऐलान किया। 

 प्रधानमंत्री मोदी की नौवीं विदेश यात्रा

       25-27 अगस्त 2019,  बियारित्‍ज,फ्रांस 

जी-7 के शिखर सम्‍मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 25 अगस्त को फ्रांस पहुंचे। भारत ने जी 7 देशों का सदस्य ना होने के बावजूद इस सम्मेलन में भाग लिया, इसका सबसे बड़ा कारण है फ्रांस और भारत की बढ़ती दोस्ती। प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं विदेश यात्रा     

23-25 अगस्त 2019, यूएई और बहरीन

कूटनीतिक दृष्टि से भारत के लिए यूएई और बहरीन खाड़ी के दो प्रमुख देश हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों ही देशों के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के लिए यात्रा की। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया। पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया।

यूएई की यात्रा के बाद 24 अगस्त प्रधानमंत्री मोदी बहरीन पहुंचे। बहरीन की यात्रा करने वाले नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। 25 अगस्त को क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन ईसा अल खलीफा से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की और क्राउन प्रिंस ने उन्हें ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे समय में ये दोनों सम्मान मिले, जब पाकिस्तान कश्मीर से धारा 370 हटाने का विश्व स्तर पर भारत का विरोध कर रहा था।

 प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं विदेश यात्र

22 अगस्त 2019, फ्रांस

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी बहुत ही मजबूत है। फ्रांस ने आतंकवाद की लड़ाई में भारत का विश्व के हर मंच पर साथ दिया है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस की यह यात्रा हर दृष्टि से महत्वपूर्ण रही।
इस दौरान प्रधान मंत्री मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई। फ्रांस ने भारत को 36 और राफेल लड़ाकू विमानों को देने का समझौता किया।

प्रधानमंत्री मोदी की छठी विदेश यात्रा

17-18 अगस्त 2019, भूटान यात्रा

भारत की ‘पहले पड़ोस’ की नीति पर काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान का दो दिवसीय दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में सिमकोझा जोंग में खरीदारी कर रुपे कार्ड लॉन्च किया। इसके अलावा ‘रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान’ में युवा भूटानी छात्रों को संबोधित किया। दोनों देशों ने अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए 10 समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।

 प्रधानमंत्री मोदी की पांचवीं विदेश यात्रा

   27-29 जून 2019, जापान
भारत जापान वार्षिक सम्मेलन
जी-20 शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-जापान के बीच वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई और द्विपक्षीय रिश्तों को कैसे और मजबूत बनाया जाए इस पर भी मंत्रणा हुई। भारत और जापान ने आपस में 75 अरब डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा की अदला-बदली की व्यवस्था का करार किया। यह सबसे बड़े द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था समझौतों में से एक है। इस तरह की सुविधा से रुपये की विनिमय दर तथा पूंजी बाजारों में बड़ी स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ओशाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी की चौथी विदेश यात्रा

13-14 जून 2019, किर्गिस्तान
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए 13 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से दोबारा जीतने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन से पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव से मुलाकात की। SCO समिट के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिना नाम लिए आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी विदेश यात्रा

  09 जून 2019, श्रीलंका

पिछले कुछ सालों में भारत – श्रीलंका के बीच रणनीतिक संबंध स्थापित हुए हैं। इसी सबंध को और प्रगाढ़ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी 9 जून, 2019 को एक दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के पहले नेता थे, जिसने 21 अप्रैल, 2019 को ईस्टर के दिन कोलंबो के सेंट एटोंनी चर्च में हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंका का दौरा किया। यह दौरा मूलरूप से श्रीलंका के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना था।

 प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी विदेश यात्रा

08 जून 2019, मालदीव

08 जून, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव की यात्रा पर गए। मालदीव का भारत के लिए महत्व का अंदाजा इस बात से लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी दूसरे कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे। मालदीव रणनीतिक दृष्टि से भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इसके समुद्री रास्ते से भारत को उर्जा की सप्लाई होती है। वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद सोलेह से पहले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में वहां चीन का प्रभुत्व बढ़ गया था, जिससे भारत की सामरिक रणनीति कमजोर हो रही थी। लेकिन नवंबर 2018 में राष्ट्रपति मोहम्मद सोलेह के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत की सामरिक रणनीति एक बार फिर जीवंत हो उठी है।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव की संसद मजलिस को भी संबोधित किया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को कई सौगातों के अलावा करीब डेढ़ अरब डॉलर की वित्तीय मदद भी दी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2019 में अपनी पहली विदेश यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ बैठक करने के अलावा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मून जे इन के साथ व्यापार और निवेश बढ़ाने, रक्षा तथा सुरक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्टार्ट अप और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के मुद्दों पर ”रचनात्मक” बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला जंग सूक से भी मुलाकात की। पीएम मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान के लिये वर्ष 2018 के लिए प्रतिष्ठित ‘सियोल शांति पुरस्कार’ से नवाजा गया।

 

Leave a Reply