Home समाचार कोरोना और अर्थव्यवस्था की दोहरी चुनौती के बीच पीएम मोदी ने दिया...

कोरोना और अर्थव्यवस्था की दोहरी चुनौती के बीच पीएम मोदी ने दिया ‘जन से जग तक’ का मंत्र

SHARE
फाइल फोटो

कोरोना के खिलाफ युद्ध जारी रखते हुए पीएम मोदी ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटाने को लेकर संकेत दिया है। कोरोना महामारी से निपटने के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने आगे की दिशा तय करने के लिए राज्यों से सुझाव मांगते हुए उनसे संतुलित रणनीति अपनाने का आह्वान किया। सोशल डिस्टैंसिंग को समय की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, लॉकडाउन के नियमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती, वहीं हमारी समस्याएं बढ़ गईं। पीएम मोदी के मुताबिक फिलहाल कोविड-19 को गांवों में फैलने से रोकना बड़ी चुनौती है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं।

जन से जग तक- प्रधानमंत्री मोदी

जीवन का नया मार्ग व्यक्ति से पूर्ण मानवता की ओर
आर्थिक गतिविधियां बढ़ाना जरूरी
हमें दोहरी चुनौती का सामना करना है
15 मई तक सभी मुख्यमंत्री अपने सुझाव दें
सारे मार्गों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी

पीएम मोदी ने क्या कहा

सामाजिक दूरी बनाए रखना ही सबसे बड़ा हथियार
लॉकडाउन को क्रमबद्ध तरीके से हटाने पर विचार
गांवों में संक्रमण फैलने से रोकना बड़ी चुनौती
अर्थव्यवस्था के रोडमैप के लिए राज्यों के सुझावों पर विचार
सामूहिक संकल्प से मिलेगी जीत

Leave a Reply