प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार छह नवंबर को चेन्नई में डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि से मिले। पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि काफी समय से बीमार चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी करुणानिधि के बगल में बैठे और उनका हाथ थामे रहे। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री ने करुणानिधि को दिल्ली में अपने आवास पर आने का न्योता दिया और वहां आराम करने का आग्रह भी किया। करुणानिधि के बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें एक लाल शॉल देकर सम्मानित किया।
पीएम मोदी तमिल दैनिक दिना थांथी के 75 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने चेन्नई पहुंचे थे। उन्होंने यहां मीडिया से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखने को कहा और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उनसे अतिरिक्त प्रयास करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने बारिश की वजह से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार को हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया। इसके पहले चेन्नई पहुंचने पर उनकी अगवानी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने की।