Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट पर कतर को दिया हर संभव मदद...

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट पर कतर को दिया हर संभव मदद का भरोसा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट पर कतर को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उन्हें और कतर की जनता को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद भी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर को भरोसा दिलाया कि कोरोना के वर्तमान स्थिति के दौरान भारत से कतर को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान कतर में भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए अमीर द्वारा ली गई व्यक्तिगत दिलचस्‍पी उनकी सराहना की। बदले में अमीर ने कतर में भारतीय समुदाय के योगदान, विशेष रूप से भारतीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने अमीर के आगामी 40वें जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी, और उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।

Leave a Reply