प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागरिकों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बनने आह्वान किया है। इसका मकसद लोगों को उनकी दावारहित जमा राशि, बीमा राशि, लाभांश और अन्य वित्तीय संपत्तियों को वापस पाने में सक्षम बनाना है। लिंक्डइन पर प्रकाशित अपने एक ब्लॉग का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘एक विस्मृत वित्तीय संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का यह एक मौका है। ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बने!’
Here is a chance to convert a forgotten financial asset into a new opportunity.
Take part in the ‘Your Money, Your Right’ movement! https://t.co/4Td6wyz99i@LinkedIn
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने HT Leadership Summit में कहा था कि ‘आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज देश के बैंकों में हमारे ही देश के नागरिकों के 78 हजार करोड़ रुपये unclaimed पड़े हैं। इसी तरह insurance कंपनियों के पास करीब 14 हजार करोड़ रुपये पड़े हैं। ये पैसा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का है। हमारी सरकार इस पैसे के हकदार तक पहुंचने में जुटी हुई है और इसके लिए सरकार ने special camp लगाने शुरू किए हैं। अब तक करीब 500 जिलों में हम ऐसे camp लगाकर हजारों करोड़ रुपये असली हकदारों को दे चुके हैं।’
Speaking at the Hindustan Times Leadership Summit, PM @narendramodi said that when trust between citizens and the government grows, real change becomes visible
He explained that a large amount of unclaimed money actually belongs to poor and middle-class families, and the… pic.twitter.com/Mr1kZbHKk1
— MyGovIndia (@mygovindia) December 6, 2025
पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी का आलेख- आपका पैसा, आपका अधिकार
‘कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:
भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।
इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।
म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।
इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।
आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।
इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपका पैसा, आपका अधिकार – Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।
फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login
• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount
• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios
• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।
सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।
लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:
पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।
ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।
अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।
जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।
आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!’









