प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 21 मई को बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इन लोगों के पास मोदी के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे। कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं। अरे इंडी वालों! अपनी मनमानी से, आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता। इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो, लेकिन देश के दिल में मोदी है। हर दिल में मोदी है।
राहुल गाँधी मोदी के आँखों में आंसू देखने की मांग कर रहे हैं…
देश के दिल में मोदी है… हर दिल में मोदी है… pic.twitter.com/wO5s89T2b1
— PoliticsSolitics (Modi Ka Parivar) (@IamPolSol) May 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा- देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर, अपराधी, माफिया, जंगलराज पर और ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर।
#WATCH बिहार: पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता और इसीलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है…4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा… pic.twitter.com/utHOCbviGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसा कर रखा। 60 वर्षों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए। आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई हैं। आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। गरीब परेशानी और मुश्किल में था, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
East Champaran, Bihar: “Congress and RJD have built grand palaces for themselves, but they’ve always kept you impoverished,” says PM Modi pic.twitter.com/WoGZB1tnnu
— IANS (@ians_india) May 21, 2024
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचार-विचार और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया था। उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए। 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया।
East Champaran, Bihar: “Here Pujya Bapu (Mahatma Gandhi) had used Satyagraha and Swachh-Grih. After independence, Congress should have taken inspiration from this and started a movement for cleanliness in the country, however, on the very first day of coming to power, Congress… pic.twitter.com/iBSjD1ge2l
— IANS (@ians_india) May 21, 2024
मोतिहारी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता आतुर है। आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है। कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
#WATCH बिहार: पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल ही 5वें चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त हो गया था और इसके बाद के चरणों में INDI गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो 5वां चरण हुआ, INDI गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका… pic.twitter.com/uJIGf99AKr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मोदी आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची। ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया, ये मोदी ही है जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है। जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा। ये मोदी की गारंटी है।