देव दीपावली और गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देव दूत के रूप में नजर आए। देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से जो उन्होंने देश के करोड़ों अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी। उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा कर उन्होंने देश के अन्नदाताओं को सम्मान दिया। उन्होंने अपने फैसले से फिर साबित किया कि वो किसानों के मसीहा हैं, जो उनकी परेशानियों को समझता है और उसके प्रति काफी संवेदनशील है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में जैसे ही तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। देश के कोने-कोने में मौजूद किसानों और किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी के इस साहसिक फैसले का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी संसद सत्र में तीनों कृषि कानून को वापस लेने की जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनकी समृद्धि के लिए मेहनत में कोई कमी नहीं की। आगे भी ज्यादा मेहनत करते रहेंगे ताकि किसानों के सपने साकार हों।
किसानों के हित के लिए समर्पित मोदी सरकार
- किसान सम्मान निधि के तहत 1.62 लाख करोड़ रुपये जारी
- किसानों के लिए पीएम किसान मानधन योजना शुरू की
- 2 करोड़ से अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए गए
- दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कृषि ऋण दिया गया
- कृषि ऋण पर ब्याज दर में छूट का प्रावधान किया गया
- DAP खाद के लिए सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला
- फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड खरीद हुई
- एमएसपी पर उपज खरीद का पैसा बैंक खातों में भेजा गया
- कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचा के लिए एक लाख करोड़ रुपये
- फसल बीमा योजना का लाभ सभी फसलों व किसानों को मिला
- मोदी सरकार ने कृषि बजट पहले के मुकाबले पांच गुना किया
- सरकार ने क्रॉप लोन दोगुना करके 16 लाख करोड़ रुपये किया
- स्वामीनाथन आयोग के 200 सुझावों को स्वीकार किया
- गो-संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गोकुल योजना की शुरुआत की
- मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए उपमिशन लागू
- हर खेत तक 24 घंटे बिजली पहुंचाने की योजना पर काम
- KUSUM योजना के तहत सिंचाई के लिए सोलर पंप दिया
- 10 हजार नए एफपीओ बनाने का काम भी प्रारंभ किया
- मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है
- फसलों की खरीद-बिक्री के लिए किसान रथ मोबाइल एप
- 1000 कृषि मंडियों को सीधे e-NAM पोर्टल से जोड़ा गया
- किसानों के लिए मेगा फूड पार्क की योजना पर बल दिया
- कृषि उत्पादों के लिए कृषि उड़ान योजना-2 को मंजूरी दी
- किसानों के लिए देश भर में 100 किसान रेल चलाई गई
- पैदावार बढ़ाने के लिए 22 करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड जारी
- गन्ना किसानों के लिए 8,500 करोड़ के पैकेज का ऐलान
- नीम कोटिंग यूरिया से खेती बढ़ी, खाद का उपयोग घटा
- मोबाइल से किराए पर कृषि मशीनरी मंगाने की सुविधा
- देश के 115 जिलों के लिए गोबर-धन योजना की घोषणा
- हर खेत में पानी के लिए ग्रामीण कृषि सिंचाई योजना शुरू