प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दौरे के आखिरी दिन हजीरा में एलएंडटी आर्मड सिस्टम कॉम्पलेक्स राष्ट्र को समर्पित किया। एलएंडटी के इस कॉम्पलेक्स में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत युद्धक टैंक बनाया गया है, इसे ‘के9 वज्र-टी’ नाम दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया और यहां बने टैंक पर सवार भी हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्वीट भी किया।
Checking out the tanks at L&T’s Armoured Systems Complex in Hazira. pic.twitter.com/zf7wRrbX7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2019
इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
देखिए फोटो-