प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर के दांडी कुटीर में बापू के जीवन और दर्शन को समेटते हुए लेजर शो का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये अद्भुत लेजर शो है। टेक्नोलॉजी का इतिहास में विलय हो गया है और यह लेजर शो बापू के जीवन परियच कराता है। शो का उद्घाटन कर काफी खुशी हुई।’
The laser show at Dandi Kutir is wonderful!
Technology has merged with history and the show takes the viewers through the life of the great Bapu.
Happy to have inaugurated the show today. pic.twitter.com/TOUHJeM880
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अवसर पर माल्टा के प्रधानमंत्री डॉ जोसेफ मस्कट, चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस ने भी इस लेजर शो का आनंद लिया।
देखिए फोटो-