Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दांडी कुटीर में किया गांधी यात्रा लेजर शो का...

प्रधानमंत्री मोदी ने दांडी कुटीर में किया गांधी यात्रा लेजर शो का उद्घाटन, देखिए फोटो-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर के दांडी कुटीर में बापू के जीवन और दर्शन को समेटते हुए लेजर शो का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये अद्भुत लेजर शो है। टेक्नोलॉजी का इतिहास में विलय हो गया है और यह लेजर शो बापू के जीवन परियच कराता है। शो का उद्घाटन कर काफी खुशी हुई।’

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अवसर पर माल्टा के प्रधानमंत्री डॉ जोसेफ मस्कट, चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस ने भी इस लेजर शो का आनंद लिया।

देखिए फोटो-

Leave a Reply