आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की थी। लगातार दस मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करने से खिलाड़ियों के साथ ही 140 करोड़ देशवासियों के हौसले बुलंद थे। उन्हें पूरा भरोसा था कि इस टूर्नामेंट में भारत विश्व चैंपियन बनेगा। लेकिन फाइनल में मिली हार से खिलाड़ियों के साथ ही पूरा देश मर्माहत है। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अभिभावक की तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी को गले लगाकर जिस तरह उनको सहारा दिया, वो दिल को छू लेना वाला है। मोहम्मद शमी को गले लगाने की तस्वीर अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक अभिभावक के रूप में सबका दिल जीत लिया है।
A very heartwarming gesture by PM @narendramodi Ji. He motivated & encouraged players.
The entire nation stands with #TeamIndia.
You all gave your best and that is all that matters the most! 👏👏@imjadeja @MdShami11@imVkohli @ImRo45 pic.twitter.com/tX4pNWVmtW
— Kishor Jangid (@kishorjangid_) November 20, 2023
उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का आभारी हूं- शमी
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे। टीम इंडिया की हार के बाद जब खिलाड़ी काफी मायूस थे, तब वो सीधे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में पहुंच गए। वहां उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलकर उनके साथ अपनी भावनाओं को साझा किया। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आंसू निकल आए। शमी को रोता देख प्रधानमंत्री मोदी ने उनको गले लगाया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूप में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे।
Unfortunately yesterday was not our day. I would like to thank all Indians for supporting our team and me throughout the tournament. Thankful to PM @narendramodi for specially coming to the dressing room and raising our spirits. We will bounce back! pic.twitter.com/Aev27mzni5
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 20, 2023
पीएम मोदी का कल ड्रेसिंग रूप में दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था- जडेजा
इसी तरह भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया एक्स में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जडेजा ने लिखा, “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का कल ड्रेसिंग रूप में दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।”
We had a great tournament but we ended up short yesterday. We are all heartbroken but the support of our people is keeping us going. PM @narendramodi’s visit to the dressing room yesterday was special and very motivating. pic.twitter.com/q0la2X5wfU
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 20, 2023
सोशल मीडिया में लोगों ने कहा- तस्वीर प्रमाण है, परिणाम दुनिया ने देखा
सोशल मीडिया में दोनों तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों ने कहा कि एक सच्चा नेता जो हर स्थिति में हमेशा खड़ा रहता है और अपने लोगों को प्रोत्साहित करता है। इस तस्वीर ने बता दिया है कि अगले विश्व कप में क्या होने वाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के एक यूजर ने लिखा कि सफलता को सीने से लगाने वालों की तो लाइन होती है लेकिन परिवार के बड़े की तरह हारे का सहारा बनना प्रधानमंत्री को बाक़ियों से अलग करता है। लेकिन कुछ मूर्ख भारत की हार में भी इसलिए खुश हैं क्योंकि इन्हें प्रधानमंत्री पर हमले का मौक़ा मिल गया। प्रधानमंत्री मोदी से नफ़रत में अंधे ये लोग भारत से नफ़रत करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इस तरह से ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते देखा है। एक यूजर ने लिखा कि शमी भाई ये सीन याद है। 2024 टी-20 विश्व कप अब ज्यादा दूर नहीं है। चिंता मत करो, अच्छे से काम करो, तुम इसे जीत सकते हो जैसे हमारे इसरो ने जीता।
A true leader who always stands & encourage his men in every situation.♥️ pic.twitter.com/RXrw0Pn9qs
— That Marine Guy 🇮🇳 (@thatmarineguy21) November 20, 2023
सफलता को सीने से लगाने वालों की तो लाइन होती है लेकिन परिवार के बड़े की तरह हारे का सहारा बनना PM को बाक़ियों से अलग करता है।
लेकिन कुछ मूर्ख भारत की हार में भी इसलिए खुश हैं क्योंकि इन्हें PM पर हमले का मौक़ा मिल गया।
मोदी से नफ़रत में अंधे ये लोग भारत से नफ़रत करने लगे हैं। pic.twitter.com/56FXPv6IkY
— Narendra Maurya (@narendra483) November 20, 2023
शायद पहली बार कोई प्रधानमंत्री इस तरह से ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते देखा है ! Proud shami Bhai ❤️ pic.twitter.com/AfjgxwCDcT
— Kunal Patel. 🇮🇳 (@krunalp531) November 20, 2023
Always 💙 ♥️ 💙 pic.twitter.com/hf12EITPVM
— 🇮🇳 Pundalik 🇮🇳 (@iPundalikH) November 20, 2023
I got to remember this pic of Modi Hugging K Sivan. Sometimes failures become stepping stone for a conquer in future. So @MdShami11 bhai you can to bounce back like ISRO Scientists did. Infact u can do it in 6 months time from now on T20 World Cup. Best of luck.#MSDhoni𓃵… https://t.co/h62tqfvd75 pic.twitter.com/59JEyQXCz2
— Ganesh (@me_ganesh14) November 20, 2023
यह पहला मौका नहीं है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने हार के बाद मायूस खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया हो। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी हार हो या जीत सभी मौकों पर खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं।
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार को याद किया जा सकता है,जब प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने फोन पर महिला हॉकी खिलाड़ी के कप्तान से बात करते हुए कहा था कि देखिए आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं। आपने इतना पसीना बहाया, इतना पसीना बहाया पिछले पांच-छह साल से… सबकुछ छोड़छाड़ कर आप साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका। लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है। आपके सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता हूं। निराश बिल्कुल नहीं होना है।
Indian Women’s Hockey team players break down while speaking to PM Narendra Modi. PM Modi appreciates the spirited fight shown by the team & conveys how the Nation is immensely proud of their efforts. @narendramodi #IndianHockey #Teamindia @pradip103 @IndiaNews_itv pic.twitter.com/h8dIMaNGn7
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 6, 2021
“अपने दिमाग में ये रखो नेक्स्ट, जो हो गया सो हो गया”
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने मेडल जीतने वालों को बधाई दी, तो वहीं असफल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्हें आगे की राह बतायी। देवेंद्र नाम के एक खिलाड़ी ने कहा कि अबकी बार गोल्ड से चुक गया,तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अरे, ऐसा मन में नहीं रखो भाई। आपके मन में ये रह गया गोल्ड वाला…कोई बात नहीं और मौका मिलेगा। आप दिमाग से निकाल दीजिए कि आपको मेडल मिला है कि नहीं मिला है। अपने दिमाग में ये रखो नेक्स्ट…जो हो गया सो हो गया। आया है तो उसमें फंसे मत रहो, खोया है तो उसमें फंसे मत रहो। वहां तक पहुंचे यही बहुत बड़ी एचिवमेंट है।
“जीत कर आया, कोई वहां से सीखकर आया। आप में से एक भी हारकर नहीं आया”
एशियन गेम्स में दिव्यांग पदक विजेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां जो-जो लोग इस गेम्स के लिए सेलेक्ट हुए हैं। कोई वहां से जीत कर आया, कोई वहां से सीखकर आया। आप में से एक भी हारकर नहीं आया है। और मेरी तो बहुत सिंपल डेफनिशन है। खेल में दो ही चीज होती है- या तो जीतना या सीखना। हारना तो होता ही नहीं है। अभी जब मैं आप सबसे बात कर रहा था तो कह रहे थे कि इस बार एक कम रह गया अगली बार और जंप लगाऊंगा। यानी वो सिखकर के आता है। नया विश्वास लेकर के आता है। बहुत लोग हैं,जो इस बार गए होंगे। कुछ लोग पहली बार गए होंगे। लेकिन 140 करोड़ देशवासियों में आपका सेलेक्ट होना ये भी अपने आप में आपकी विक्ट्री है।