प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच 11 सितंबर 2023 को द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों की समीक्षा के साथ रणनीतिक साझेदारी की क्षमता और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व की दो बड़ी और तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी बैठक से हमारे संबंधों को एक नई ऊर्जा, एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सऊदी अरब की मित्रता क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता समृद्धि और मानव कल्याण के लिए अहम है।
जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच एक ऐतिहासिक आर्थिक कॉरिडोर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कॉरिडोर न केवल दो देशों को जोड़ेगा बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक विकास और डिजिटल सम्पर्क सुविधा प्रदान करने में भी मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्राउन प्रिंस के नेतृत्व में सऊदी अरब आर्थिक रूप से बहुत ही सुदृढ़ हुआ है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि आज दोनों देश भविष्य के अवसरों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक कॉरिडोर सहित अन्य पहलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।
दोनों देशों के बीच ऊर्जा, डिजिटलीकरण और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौतों पर दस्तखत किए गए। दोनों पक्षों ने पश्चिम तट रिफाइनरी परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। भारत और सऊदी अरब ने भारत-खाड़ी सहयोग परिषद मुक्त व्यापार समझौते के बारे में बातचीत में तेजी लाने पर भी सहमति व्यक्त की। भारत और सऊदी अरब ने वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने तथा स्थानीय मुद्राओं में व्यापार की संभावनाएं तलाशने पर भी सहमति व्यक्त की।