Home समाचार पीएम मोदी ने अंकित बैयानपुरिया के साथ मिलकर किया स्वच्छता के लिए...

पीएम मोदी ने अंकित बैयानपुरिया के साथ मिलकर किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

SHARE

पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत रविवार (1 अक्टूबर) की सुबह 10 बजे से ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, नेता और आम लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया ‘x’ के अपने हैंडल्स से एक खास वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अंकित नाम के एक व्यक्ति के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित के साथ झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और अंकित को फिटनेस और स्वच्छता के बीच संबंधों पर बातचीत करते हुए सुना जा सकता है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 4.40 मिनट के इस वीडियों में प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित के साथ स्वच्छता और फिटनेस के बारे में अपने-अपने विचारोंं का आदान-प्रदान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित से सवाल किया कि फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं। इसमें ये स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस सवाल के जवाब में अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वस्थ रखना भी हमारा कर्त्तव्य है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल किया कि सोनीपत के गांवों में लोगों में स्वच्छता के प्रति विश्वास कैसा है ? इसके जवाब में अंकित ने कहा कि लोग अब स्वच्छता की तरफ ध्यान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित से सवाल किया कि आप फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं ? अंकित ने बताया कि वो चार से पांच घंटे समय देते हैं। आपको देखकर भी प्रेरित होते हैं। क्योंकि आप भी एक्सरसाइज करते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित से बात करते हुए बताया कि वो ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में जितना चाहिए उतना करते है। लेकिन डिसप्लिन ज्यादा फॉलो करते हैं। इसके बावजूद वो दो चीजों में डिसप्लिन नहीं ला पा रहे है- खाने में और सोने में। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहला खाने का टाइम नहीं है और दूसरा सोने के लिए जितना समय देना चाहिए उतना नहीं दे पाता हूं। अंकित ने कहा कि देश चैन से सो सके, इसके लिए आपको जगना पड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित की तारीफ करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का कैसे सकारात्मक उपयोग होता है, आपने सबसे बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। आपको काफी युवा फॉलो करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बच्ची द्वारा अपनी मां की तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें वो घर में चक्की पिसती हुई नजर आती है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मां को घरेलू चीजों से ही शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती थी।  

अंकित भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी खूश है। अंकित ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपसे मिलने का मेरा सपना पूरा हो गया। जी-20 की सफलता देखकर हर भारतीय को गर्व हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत मंडपम में भी दीवारों पर योग को प्रदर्शित किया है। क्यूआर कोड भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी अपने मोबाइल से आसन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है। अंकित ने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की तारीफ की। प्रधाननंत्री मोदी ने अंकित से 75 हार्ड नाम के फिटनेंस चैलेंज के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में स्वच्छता के प्रति रूचि बढ़ रही है। छोटा बच्चा भी अपने दादा से कहता है कि गंदा नहीं करें। 

कौन हैं अंकित बैयानपुरिया ?

अंकित बैयानपुरिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। अंकित देसी Bodybuilder, wrestler, Fitness और Social Media influencer हैं, जो सोशल मीडिया पर भारत की पारंपरिक और स्वदेशी वर्कआउट तरीकों को बढ़ावा देने के लिए फेमस हुए हैं। अंकित सनातन और भगवान शिव में पूर्ण आस्था रखते हैं और अपने वर्कआउट वीडियो में अक्सर भगवद गीता और शिव पुराण जैसे हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में बात करते हैं। यही उन्हें दूसरे Fitness influencer से अलग करती है। 2023 में अंकित बैयानपुरिया ने 75 हार्ड नाम का एक फिटनेंस चैलेंज लिया था, जिसके हर दिन की जर्नी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम चैनल @ankit_baiyanpuria और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। सोशल मीडिया में अंकित की साधारण पृष्टभूमि और 75 हार्ड चैलेंज की खूब चर्चा हो रही है।

अंकित बैयानपुरिया अब सोशल मीडिया के स्टार बन गए हैं। सोशल मीडिया में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। अंकित के यूट्यूब चैनल के 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। एक लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब ने जून 2023 में Silver play button दिया था। ट्विटर (‘X’) पर 5,037 फॉलोअर्स, फेसबुक पर 5,900 फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अंकित को सोशल मीडिया पर ‘जीरो हेटर्स’ वाला टैग भी मिला है। अंकित बैयानपुरिया का असली नाम अंकित सिंह है। अंकित के पिता मजदूर और मां हाउस वाइफ हैं।

Leave a Reply