Home समाचार पीएम मोदी ने फिर पेश की शिष्टाचार और व्यवहार कुशलता की मिसाल,...

पीएम मोदी ने फिर पेश की शिष्टाचार और व्यवहार कुशलता की मिसाल, खुद कुर्सी खींच पूर्व पीएम देवगौड़ा को बैठाया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी व्यवहार कुशलता और शिष्टाचार से लोगों का दिल जीत लेते हैं। देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली पद पर पहुंचने के बावजूद उनमें पद का कोई अहंकार नहीं है। वह आज भी अपने से बड़ों का उसी तरह सम्मान करते हैं, जैसे पहले किया करते थे। वह अपने करीबी लोगों और जनता के साथ हमेशा एक सेवक के रूप में पेश आते हैं। मंगलवार (30 नवंबर, 2021) को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में ऐसा ही देखने को मिला, जब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा उनसे मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पूर्ववर्ती के सम्मान में खुद कुर्सी खींची, उन्हें वहां बिठाया और बातें कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘संसद में आज पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी से शानदार मुलाकात हुई।’’ हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। लेकिन साझा की गयी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को देवेगौड़ा का स्वागत करते हुए और फिर हाथ पकड़कर बिठाते हुए देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने भी ट्वीट कर इस मुलाकात को ‘स्नेहपूर्ण’ बताया और समय देने के लिए और गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। गौरतलब है कि देवगौड़ा ने कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया था। उन्होंने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि मैं तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। इन कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से विरोध करने वाले सभी किसानों को मेरा सलाम।

इससे पहले देवगौड़ा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों में माहौल खराब करने वाले तत्वों की ओर इशारा किया था। उन्होंने इसी वर्ष 4 फरवरी को कहा था कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन खत्म करवाने की कोशिश भी की और आंदोलनकारी किसानों से गतिरोध खत्म करने को लेकर 11 बार बात भी की। किसान आंदोलन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो माहौल खराब करना चाहते हैं। देवगौड़ा ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले पर मचे उपद्रव पर भी नाराजगी जाहिर की थी। 

यह कोई पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को सम्मान देकर अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय दिया है। आइए देखते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने कब-कब दूसरों को सम्मान देकर शिष्टाचार की मिसाल पेश की है….

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सम्मान

करतारपुर कॉरिडोर के चेक पोस्ट का उद्धघाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मनमोहन सिंह की मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो में भारत के दो अलग-अलग दलों के वरिष्ठ नेताओं के कुशल व्यवहार का प्रदर्शन साफ देखने को मिला। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी मनमोहन सिंह की तरफ जाते दिखते हैं। ऐसे में कुर्सी पर बैठ पूर्व प्रधानमंत्री उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं। तभी प्रधानमंत्री मोदी मनमोहन सिंह को आदर देते हुए बैठे रहने का निवेदन करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कहते सुने जा सकते हैं, ‘डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) आप बैठिए…डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) आप बैठिए,’। हालांकि तब तक पूर्व प्रधानमंत्री खड़े हो जाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हैं। 

बुजुर्ग कर्मचारी के पैर छूकर लिए आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी 2020 में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल और देश की भावना को नमन करते हुए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम, भारत के औद्योगीकरण के प्रणेता, बंगाल के विकास का सपना लेकर जीने वाले और एक देश, एक विधान के लिए बलिदान देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की। इस दौरान मंच पर पहुंचने पर रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन का चेक सौंपते हुए एक बुजुर्ग के पैर छूते नजर आए।

देखिए वीडियो-

महिला के सम्मान में झुके पीएम मोदी

3 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के तुमकुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सम्मान का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो सभी के लिए आदर्श है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर देश के तमाम राज्यों के उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा था जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्तम काम किया है। कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड पाने वाली एक महिला कंचन वर्मा पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ीं तभी पीएम ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उन्हे सम्मान देते हुए वो खुद ही उनके आगे झुक गए।

केशुभाई पटेल के पैर छूए
गुजरात के अडालज में मार्च 2019 में शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन शिलान्यास कार्यक्रम में मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि सभी की नजरें टिक गईं। मंच पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मौजूद थे जिन्हें पीएम मोदी अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं। जैसे ही पीएम मोदी सभी से हाथ मिलाते हुए उनके पास आए तो उन्होंने झट से झुककर केशुभाई पटेल के पैर छू लिए।

आडवाणी का पैर छू कर लिया आशीर्वाद
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नरेन्द्र मोदी सितंबर 2013 में पहली बार लालकृष्ण आडवाणी के साथ भोपाल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान आडवाणी ने मंच पर नरेन्द्र मोदी को गुलदस्ता भेंट किया, जिसके बाद मोदी ने आडवाणी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

भीड़ में खड़े भाई का पैर छूए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात चुनाव के दूसरे चरण 14 दिसंबर, 2017 को साबरमती विधानसभा क्षेत्र के राणिप आए। गाड़ी से उतरने के बाद पीएम मोदी यहां के पोलिंग बूथ संख्‍या 115 में वोट डालने के लिए बढ़ रहे थे। तभी उन्होंने वहां भीड़ में खड़े अपने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छुए। उसके बाद वह वोट डालने के लिए काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। वहां पर उन्होंने कुछ मतदाताओं से बातचीत की और कई लोगों के अभिवादन को स्‍वीकार किया। 

प्रधानमंत्री ने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छुकर पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों को एक सीख दे गए कि व्यक्ति चाहे कितने ही अच्छे और बड़े पद पर हो, जो बड़े-बुजुर्ग हैं, जब भी अवसर मिले, उनसे आशीर्वाद लेते रहना चाहिए। पीएम को जब भी मौका मिलता है, वह मां, बड़े भाई ही नहीं देश के प्रतिष्ठित बड़े लोगों का आशीर्वाद लेने से नहीं चूकते हैं। पीएम हर साल मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।

पीएम अपने जन्मदिन पर लेते हैं मां का आशीर्वाद 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपने जन्मदिन पर गांधीनगर आते हैं और मां हीराबेन से आशीर्वाद लेते हैं। 17 सितंबर 2015 को जब मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे, तब उनकी मां ने उन्हें पांच हजार एक रुपये नकद और गीता की प्रति भेंट की थी। पीएम मोदी ने इस राशि को कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर दिया था। 

पाकिस्तान गए तो नवाज शरीफ की मां के छुए पैर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर, 2012 को पाकिस्तान की सरप्राइज विजिट के दौरान लाहौर उतरे। लाहौर के अलामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ खुद स्‍वागत करने के लिए खड़े थे। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्‍टर में बैठकर दोनों नेता रायविंड पहुंचे, जहां नवाज शरीफ की पोती के निकाह समारोह चल रहा था। घर पहुंचते ही शरीफ ने पीएम मोदी को अपनी मां से मिलवाया। जैसे ही शरीफ की मां हॉल में आईं, मोदी ने उनके पैर छुए। 

पैर छूकर किया स्वच्छाग्रहियों का सम्मान
चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि आए। इस मौके पर 10 अप्रैल, 2018 को स्वच्छता के लिए अभियान चलाने वाले कुछ लोगों को मान-सम्मान दिया जा रहा था। इस कार्यक्रम में एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसका साक्षी पूर्वी चंपारण का गांधी मैदान बना। हुआ यूं कि बिहार के नालंदा की स्वच्छाग्रही बेटी रिंकू देवी को जब पीएम सम्मानित कर रहे थे, तब रिंकू पीएम मोदी के पांव छूने के लिए झुकी। लेकिन पीएम मोदी ने रिंकू देवी के पांव छूकर स्वच्छता का वाहक बनने का इनाम देकर गौरवांवित किया। इस पल का जो भी साक्षी बना, पीएम मोदी के इस व्यवहार को देखकर उनके प्रति आदर और बढ़ गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ सफाईकर्मियों के पखारे पांव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले की स्वच्छता में बड़ी भूमिका निभाने वाले पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोए। पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कुंभ सफाईकर्मियों के पांव पखारे और कर्मयोगी की संज्ञा देकर सम्मानित भी किया। पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों के पांव पखार सामाजिक सुधार की कड़ी को एक नई ऊंचाई दी।

पीएम मोदी ने आदिवासी महिला को पहनाई चप्पल
अप्रैल 2018 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को मंच पर अपने हाथों से चप्पल पहनाई। जब पीएम मोदी रत्नी बाई को चप्पल पहना रहे थे तब सभा स्थल में तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। इस दौरान पीएम मोदी ने तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं में चप्पलों का वितरण किया।

बकरी बेचकर शौचालय बनाने वाली वयोवृद्ध कुंवर बाई के छुए पैर 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले राजनंदगांव के कुरुभात गांव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन को लॉन्च करने 21 फरवरी, 2016 को आए थे। वहां उन्होंने 105 साल की वयोवृद्ध महिला कुंवर बाई को सम्मानित किया था। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच पर ही कुंवर बाई के पांव भी छुए थे। कुंवर बाई छत्तीसगढ़ के कोटाभरी गांव की रहने वाली थी। बाई के पास 10 बकरियां थी। उनमें से उन्होंने 8 को बेच दिया था। बकरियां बेचकर जो पैसा आया उससे कुंवर बाई ने घर में ही दो टॉयलेट बनावाए। इसके अलावा वह गांव के लोगों को अपने घर बुलाकर टॉयलेट का महत्व भी समझाती थीं।  

कर्नल निजामुद्दीन के छुए पैर 
वाराणसी की रोहनिया की रैली में 8 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी ने जिस शख्स के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वह कर्नल निजामुद्दीन थे। वह सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर और बाडीगार्ड रह चुके थे। 7 फरवरी 2017 को 117 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। कर्नल निजामुद्दीन की हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, जर्मन, जापानी, बांग्ला समेत ग्यारह भाषाओं पर पकड़ थी। कर्नल अचूक निशानेबाज थे। उन्होंने बताया कि 1945 में जंग के दौरान ब्रिटिश जहाज मार गिराया था। मुबारकपुर आजमगढ़ के ग्राम ढकवां के साकिन कर्नल निजामुद्दीन पांच जून 1969 में सिंगापुर से भारत लौटे थे। 

देखिए और तस्वीरें-

मां अमृतानंदमयी से आशीर्वाद प्राप्त करते पीएम नरेन्द्र मोदी।

Leave a Reply