प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 12 मई को को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।’ सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के संबोधन की काफी तारीफ हो रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, बल्कि उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया है। भारत की नई रणनीतिक नीति को परिभाषित किया है। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को सख्त चेतावनी के साथ दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत शांति का पक्षधर है लेकिन संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा। हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी पालन करते हैं।
Today, Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji didn’t just speak, he shaped India’s new doctrine. His address was a stern warning to Pakistan-sponsored terrorists and a clear message of strength to the world.
It’s Buddha Purnima today, and we remember the path to peace.… https://t.co/FyadsBGJP6
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 12, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन पर कहा कि ‘आपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करता है।
‘आपरेशन सिंदूर’ सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करता है। pic.twitter.com/Lmoj3MrYey
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 11, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर माध्यम से भारत के दुश्मनों के लिए सीमा तय कर दी है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के आंगन में पल रही आतंकवाद की बगिया को ध्वस्त कर दिया। हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत से पाकिस्तान को थर्रा दिया है और आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस का एक नया मानक स्थापित किया है।
PM Shri @narendramodi Ji today demarcated the boundary for Bharat’s enemies through the example of #OperationSindoor, in which our armed forces razed the very edifice of terrorism in Pakistan’s backyard.
Our armed forces have made Pakistan shudder with their might and set a new…
— Amit Shah (@AmitShah) May 12, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री दी का देश के नाम दृढ़तापूर्वक संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत की कटिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री के संबोधन से भारत की सेनाओं का और समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। देश का नैतिक बल, सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का देश के नाम दृढ़तापूर्वक संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत की कटिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से भारत की सेनाओं का और समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ा है।
देश का नैतिक बल, सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 12, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राष्ट्र के नाम एक प्रेरणादायक संबोधन रहा। ऑपरेशन सिंदूर: एक वादा पूरा हुआ। शक्ति से शांति; कर्म से शक्ति। जय हिंद, जय भारत।
An inspirational address to the nation by PM @narendramodi this evening. #OperationSindoor: A promise redeemed.
Peace through strength; strength through action.
Jai Hind, Jai Bharat.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 12, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आतंकवाद के खिलाफ बेहद आक्रामक और स्पष्ट भूमिका है। उन्होंने साफ कहा है कि चर्चा अगर होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। आतंकवादी कृत्य करने वालों और उनके आकाओं को एक ही नजर से देखा जाना चाहिए, इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
चर्चा झाली तर पाकव्याप्त काश्मिरवरच होणार…!
चर्चा अगर होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी…!(नागपूर | 12-5-2025)#Maharashtra #Nagpur #OperationSindoor pic.twitter.com/a8oQwyiOqK
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 12, 2025
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा। जय हिंद!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है।
जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2025