Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नए सिद्धांत को आकार दिया- देखिए राष्ट्र...

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नए सिद्धांत को आकार दिया- देखिए राष्ट्र के नाम संबोधन पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 12 मई को को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।’ सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के संबोधन की काफी तारीफ हो रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, बल्कि उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया है। भारत की नई रणनीतिक नीति को परिभाषित किया है। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को सख्त चेतावनी के साथ दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत शांति का पक्षधर है लेकिन संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा। हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी पालन करते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन पर कहा कि ‘आपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर माध्यम से भारत के दुश्मनों के लिए सीमा तय कर दी है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के आंगन में पल रही आतंकवाद की बगिया को ध्वस्त कर दिया। हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत से पाकिस्तान को थर्रा दिया है और आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस का एक नया मानक स्थापित किया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री दी का देश के नाम दृढ़तापूर्वक संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत की कटिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री के संबोधन से भारत की सेनाओं का और समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। देश का नैतिक बल, सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राष्ट्र के नाम एक प्रेरणादायक संबोधन रहा। ऑपरेशन सिंदूर: एक वादा पूरा हुआ। शक्ति से शांति; कर्म से शक्ति। जय हिंद, जय भारत।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आतंकवाद के खिलाफ बेहद आक्रामक और स्पष्ट भूमिका है। उन्होंने साफ कहा है कि चर्चा अगर होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। आतंकवादी कृत्य करने वालों और उनके आकाओं को एक ही नजर से देखा जाना चाहिए, इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा। जय हिंद!

Leave a Reply