Home समाचार कोरोना संकट काल में भी रफ्तार भर रही है अर्थव्यवस्था, सितंबर में...

कोरोना संकट काल में भी रफ्तार भर रही है अर्थव्यवस्था, सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल में भी अर्थव्यवस्था रफ्तार भर रही है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम (Society of Indian Automobile Manufacturers ) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 2,72,027 यूनिट हो गई गई। साल भर पहले इसी महीने सितंबर, 2019 में 2,15,124 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी।

इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 16,56,658 इकाइयों की तुलना में 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान 12,24,117 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि स्कूटरों की बिक्री 5,56,205 यूनिट्स पर रही।

सिआम की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2019 की तुलना में सितंबर, 2020 में यात्री कारों की बिक्री में 28.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसी तरह सितंबर, 2019 की तुलना में सितंबर, 2020 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 24.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

जबकि सितंबर, 2020 में वैन की बिक्री 10.64 प्रतिशत बढ़ी है।

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2020 में यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और चारपहिया वाहनों सहित कुल 2,618,045 यूनिट्स का उत्पादन किया गया, जबकि सितंबर 2019 में 2,344,328 यूनिट्स का किया गया। इस तरह इसमें 11.72 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Leave a Reply