प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर जनवरी 2025 में छात्रों के साथ संवाद करने जा रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा 2025 के दौरान चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके माता-पिता और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के 8वें संस्करण का आयोजन देश भर में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले जनवरी 2025 में किया जाएगा।
परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत 16 फरवरी, 2018 को हुई थी। इसके बाद इसका आयोजन 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, 7 अप्रैल 2021, 1 अप्रैल 2022, 27 जनवरी 2023 और 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में किया जा चुका है। परीक्षा पे चर्चा 2025 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अनूठे संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की संकल्पना की है। इसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं। यह कार्यक्रम पिछले सात वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह आठवां संस्करण है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्र-छात्राओं, पैरेंट्स और टीचर्स से परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों को ना सिर्फ परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए टिप्स देते हैं, बल्कि कथा,कहानियों और उदाहरणों के जरिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र, शिक्षक या अभिभावक 14 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं यानी पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2025 है। इसके लिए आपको https://innovateindia1.mygov.in/ लिंक पर जाकर Participate Now/ अभी भाग लें बटन क्लिक करना है।
पीपीसी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन MyGov.in पर 14 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और 14 जनवरी 2025 तक खुले रहेंगे। MyGov.in पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए क्विज प्रतियोगिता (MCQ प्रारूप) विकसित की गई है। इसमें छात्र अपनी पसंद के प्रश्न पेश कर सकते हैं जो वे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं। प्रश्न परीक्षा के तनाव, करियर, भविष्य की आकांक्षाओं या सामान्य रूप से जीवन से संबंधित हो सकते हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में से किया जाएगा। संवाद के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का चयन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा। पिछले वर्षों की तरह विदेश के छात्रों के प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे। पीपीसी 2025 के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्र (कक्षा 9 से 12) और एक शिक्षक, कला उत्सव के विजेताओं और वीर गाथा, प्रेरणा पूर्व छात्रों और पीएम श्री स्कूलों के प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। देखिए वीडियो-
शिक्षक, माता-पिता और छात्र पीएम @narendramodi के मार्गदर्शन हेतु #ParikshaPeCharcha के लिए हो जाएं तैयार!#PPC2025 से जुड़ कर परीक्षा और करियर से जुड़े अपने सवालों व मुश्किलों का पाएं आसान समाधान।
भाग लेने के लिए विजिट करें: https://t.co/0y9nzy04Ab #PPC pic.twitter.com/QMdeAyyKpi
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) December 18, 2024