Home समाचार पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा, कहा- भारत बना...

पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा, कहा- भारत बना एक ब्रांड

SHARE

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं और अगर मिल भी रही हैं तो कीमत सामान्य से बहुत ज्यादा है। पाकिस्तान में चिकन से लेकर दूध तक और आटे से लेकर प्याज तक सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई की मार इस देश को चारो तरफ से घेर रही है। बढ़ते कर्ज, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, राजनीतिक अस्थिरता और जीडीपी में भारी गिरावट से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। इस बुरे दौर में पाकिस्तान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा जोरों पर है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और नेताओं की जुबान पर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास की चर्चा आम है। अब पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक The Express Tribune ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व मंच पर भारत के बढ़ते वैश्विक कद की तारीफ की है। अखबार के संपादक शहजाद चौधरी ने अपने संपादकीय में लिखा कि पीएम मोदी ने भारत को एक ब्रांड बनाने के लिए बहुत कुछ किया है, जो आज से पहले किसी और नेता ने नहीं किया। इसके अलावा अखबार ने भारत को ताकतवर देश बताया और डिप्लोमेसी की तारीफ की।

भारत ने विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन बनाया

पाकिस्तानी अखबार द डेली एक्सप्रेस ट्रिब्यून में शहजाद चौधरी ने लिखा है कि भारत इस वक्त निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन बना लिया है। अखबार ने कहा है कि पीएम मोदी ने भारत को उस मुकाम तक पहुंचा दिया है, जहां से देश ने अपनी प्रभुता और प्रभाव का विस्तृत जाल फैलाना शुरू किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विदेश नीति के मोर्चे पर अपना स्वयं का प्रभा मंडल स्थापित कर लिया है। इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार भारत की विदेश नीति की सराहना कर चुके हैं।

भारत की जीडीपी तीन लाख करोड़ डालर के पार

ट्रिब्यून में राजनीतिक विश्लेषक शहजाद चौधरी ने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति का कौशलपूर्वक प्रयोग किया गया है और देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तीन लाख करोड़ डालर के पार पहुंच चुका है। ‘मोदी ने ब्रांड इंडिया बनाने के लिए जो कुछ किया है, वह उनसे पहले कोई नहीं कर सका।

भारत संबंधी अपनी नीति पर पुनर्विचार करे पाकिस्तान

शहजाद ने पाकिस्तान को अपनी भारत संबंधी नीति पर पुनर्विचार करने की सलाह दी। उन्ंहोने कहा कि भारत के पास 600 अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार है, जबकि पाकिस्तान के पास मात्र 4.5 अरब डालर है। हालत यह है सऊदी अरब ने जहां भारत में 72 अरब डालर से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है, तो पाकिस्तान में सिर्फ सात अरब डालर निवेश का वादा किया है।

भारत के सहयोगी के रूप में खड़ी हैं दो सैन्य महाशक्तियां

शहजाद ने लिखा है कि यूक्रेन युद्ध के बीच दो सैन्य महाशक्तियां अमेरिका और रूस भारत के साथ खड़ी हैं। दोनों विरोधी महाशक्तियां दावा कर रही हैं कि भारत उसका सहयोगी है। रूस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है और भारत को छोड़ कोई भी उसके साथ स्वतंत्र रूप से कारोबार नहीं कर सकता। रूस से भारत तेल खरीद रहा है और उसका निर्यात कर रहा है।

कृषि उत्पादों और आईटी उद्योग में भारत शीर्ष पर

अखबार ने लिखा कि भारत कृषि उत्पादों और आईटी उद्योग में शीर्ष उत्पादकों में से एक है। कृषि में प्रति एकड़ पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है। इसके अलावा 1.4 बिलियन से अधिक लोगों का देश के बावजूद भारत की राज्यव्यवस्था स्थिर, सुसंगत और कार्यात्मक बनी हुई है।

पीएम मोदी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और उनके नेतृत्व कौशल की दुनियाभर के नेताओं ने सराहना की है। इस पर एक नजर-

इमरान खान ने की पीएम मोदी और भारत की विदेश नीति की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई अवसरों पर पीएम मोदी की प्रशंसा की है। इमरान खान ने कहा कि भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है। रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले के बारे में बोलते हुए, खान ने कहा, ‘मुझे भारत का उदाहरण लेना चाहिए, जो हमारे साथ-साथ आजाद हुआ था। अब इसकी विदेश नीति को देखें। यह एक स्वतंत्र और स्पष्ट विदेश नीति है। भारत अपने निर्णयों के पक्ष में डट कर खड़ा रहता है कि अपने नागरिकों के हित में रूस से तेल खरीदेंगे।’ पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बीच पश्चिम के दबाव के बावजूद मोदी सरकार के अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप रूसी तेल की खरीद की सराहना करते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत और अमेरिका क्वाड सहयोगी हैं। इसके बावजूद भारत ने अपने नागरिकों के हित में रूस से तेल खरीदने का फैसला किया। इमरान खान ने कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इससे पहले नवंबर में इमरान खान ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि भारत ने अमेरिका के साथ गरिमापूर्ण संबंधों का भरपूर लाभ उठाया है।

फाइल फोटो

पुतिन ने की तारीफ, कहा- पीएम मोदी स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ा रहे

रूस के राष्ट्रपति पुतिन कई अवसरों पर पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। वह भारत की स्वतंत्र विदेशी नीति की भी जमकर सराहना कर चुके हैं। हाल ही में रूस की सबसे बड़ी पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस वल्दाई फोरम में भी पुतिन ने भारत का ज़िक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक बड़ा देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बड़ी तरक्की की है और भारत के साथ रूस के गहरे संबंध हैं, जिसे आगे बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। पुतिन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जो स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। यानी पुतिन को भारत के निष्पक्ष और तटस्थ रुख पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है। वह अपने देश के देशभक्त हैं। ‘मेक इन इंडिया’ का उनका विचार आर्थिक और नैतिकता दोनों में मायने रखता है। भविष्य भारत का है, इस पर गर्व हो सकता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहाः जेनेट येलेन

अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृतव में भारत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओ में से एक है। इसमें किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हम महामारी के प्रभाव से निपट रहे हैं। मगर रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। येलेन का कहना है कि अमेरिका और भरत के बीच द्विपक्षीय व्यापार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है जो अभी और नई ऊचाइयां छुएगा। अमेरिका ने भारत में हरित हाईड्रोजन और सौर ऊर्जा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की सराहना की। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है तथा हर वैश्विक चुनौती पर अपनी अंतिम रणनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान व भारत सरकार की ओर से आ रही प्रतिक्रिया के बाद ही बनाई जा रही है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने की प्रधानमंत्री मोदी की सराहना, कहा- आपकी वजह से 60 देशों में टीकाकरण

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री मोदी के विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दिए गए संदेश की सराहना की जिसमें उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने को कहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत करने और खुद को फिट रखने की अपील की थी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कोरोना प्रसार को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…जैसा कि आपने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में हममें से हर किसी की भूमिका है और अपने स्वास्थ्य का भी हमें ख्याल रखना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई।’’ गेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन इक्विटी को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि COVAX के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और कोरोना वैक्सीन की खुराक को साझा करने से 60 से अधिक देशों को अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य प्राथमिकता समूह का टीकाकरण शुरू करने में मदद मिल रही है।

कनाडा की सड़कों पर लगे प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग्स

भारत ने कोरोना संकट काल में तमाम देशों को वैक्सीन देने का काम किया है। इसकी दुनिया भर में जमकर तारीफ हो रही है। हाल ही में कनाडा में भी कोरोना वैक्सीन की 5 लाख से ज्यादा खुराक की खेप पहुंची। भारत की ओर से कनाडा को वैक्सीन की कुल 20 लाख डोज दी गई। इसको लेकर कनाडा के ग्रेटर टोरंटो में सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए। इन होर्डिंग के जरिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया गया। ग्रेटर टोरंटो में जो बिलबोर्ड लगाए गए, उनपर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है। इनपर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद भारत और पीएम नरेन्द्र मोदी। भारत-कनाडा मित्रता अमर रहे।’ हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके वैक्सीन देने के लिए आग्रह किया था। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया था।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सबसे आगे- आईएमएफ

संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भी भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी का कायल हो गया है। आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथन ने कोरोना से निपटने की नीतियों और वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में भारत सबसे आगे है। गीता गोपीनाथ ने सोमवार को एक कार्यक्रम में भारत के वैक्सीन के तेज उत्पादन और इसे कई देशों को मुहैया कराए जाने के अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर आप पूछें कि दुनिया में वैक्सीन का एक हब कहां है तो निश्चित तौर पर यह भारत होगा। भारत अनुदान के तौर पर कई पड़ोसी देशों को वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है और कोरोना संकट से निपटने में टीकाकरण के माध्यम से अहम भूमिका निभा रहा है।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा- प्रभु हनुमान की तरह पहुंचाई संजीवनी बूटी

ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो ने इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की करते हुए हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा को संजीवनी बूटी बताया था। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से दी गई इस हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा से लोगों के प्राण बचेंगे और इस संकट की घड़ी में भारत और ब्राजील मिलकर कामयाब होंगे। प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो ने लिखा कि जिस तरह हनुमान जी ने हिमालय से पवित्र दवा (संजीवनी बूटी) लाकर भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की जान बचाई थी, उसी तरह भारत और ब्राजील एक साथ मिलकर इस वैश्विक संकट का सामना कर लोगों के प्राण को बचा सकते हैं।

Leave a Reply