ये नया भारत है। अब अगर कोई भारत विरोधी बात करे या फिर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज भारत को बांटने का मंसूबा रखने वाले खालिस्तानी आतंकवादी एक-एक कर विदेशी धरती पर मारे जा रहे हैं। भारत में आतंकवाद करने वाले आतंकी चाहे जिस देश में हों वहां वह मारे जा रहे हैं। यानि भारत के दुश्मन आज जहां कहीं भी हों उनकी खैर नहीं है। आज भारत में कांग्रेस की सरकार नहीं है जो वोटबैंक के चक्कर में मुस्लिम तुष्टिकरण करते हुए आतंकवादियों का भी महिमामंडन करती थी। आज देश में मजबूत मोदी सरकार है। आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो भारत और हिंदू धर्म विरोधी पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास शान से घूम रही होती। लेकिन ये नया भारत है। ICC की एंकर लिस्ट में शामिल पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास भारत में हो रहे क्रिकेट विश्व कप के मैच कवर करने आई थी। लेकिन जैसे ही सरकार को उसके चरित्र का पता चला तो उसे भारत से चलता कर दिया गया। उसे बैरंग पाकिस्तान भेज दिया गया।
हिंदू आस्था और भारत के खिलाफ की थी भद्दी टिप्पणी
पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। यह शिकायत अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में दर्ज कराई थी। उन्होंने अलग-अलग धाराओं के तहत एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था। जिंदल का कहना था कि अब्बास ने हिंदू आस्था मान्यताओं और भारत के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है। और उन्हें ICC की एंकर लिस्ट से हटा देना चाहिए। इसके बाद जैनब अब्बास को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
भारत के खिलाफ 9 साल पहले किए थे ट्वीट, सजा भुगतनी पड़ी
जैनब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप कवर करने आई थीं। वह 10 अक्टूबर 2023 को होने वाले पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में एंकरिंग करने वाली थी। लेकिन उसे वर्ल्ड कप बीच में छोड़कर पाकिस्तान वापस जाना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, जैनब ने हिंदुओं और भारत के खिलाफ 9 साल पहले दो ट्वीट किए थे, इन्हीं ट्वीट के कारण वह विवादों में आ गई। इसी ट्वीट के बाद उसे देश से निकाला गया। हालांकि यह अलग बात है कि पाकिस्तानी मीडिया अपनी इज्जत बचाने के लिए अब यह कह रही है सिक्योरिटी कारणों से जैनब खुद ही भारत छोड़कर पाकिस्तान चली आई।
Pakistani sports presenter Zainab Abbas has safely exited India over “safety concerns”
She is currently in Dubai; allegations involve #cybercrime and old anti-India tweets #ICCWorldCup2023 #IndiaPakistan #WorldCup2023 pic.twitter.com/DRWKMZs0qS
— SAMAA TV (@SAMAATV) October 9, 2023
9 साल पुराने ट्वीट में ‘काली मां’ को लेकर किया था मजाक
जैनब के 9 साल पुराने दो ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हुआ। एक ट्वीट में उन्होंने ‘ट्रेंडुलकर’ नाम के अकाउंट को रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘120 करोड़ की जनता एक ढंग का तेज गेंदबाज नहीं निकाल पा रही है। शुद्ध शाकाहारियों थोड़ा मांस खाना शुरू करो।’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने हिंदू धर्म की देवी ‘काली मां’ को लेकर मजाक किया था।
वकील की शिकायत के बाद सामने आया मुद्दा
भारत में वकील विनीत जिंदल ने जैनब के भारत विरोधी ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इलजाम लगाया कि जैनब ने सोशल मीडिया पर हिंदुओं और भारत का अपमान किया था। जिंदल ने जैनब के 9 साल पुराने दो ट्वीट के स्क्रीनशॉट लेकर कम्प्लेन फाइल की। ये ट्वीट ‘Zainablovesrk’ के नाम से किए गए थे, जिसका नाम अब ‘ZAbbas Official’ कर दिया गया है। ये जैनब अब्बास का ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल है।
वकील जिंदल ने लिखा था BCCI और होम मिनिस्ट्री को लिखा था लेटर
वकील जिंदल ने अपनी शिकायत को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘BCCI और होम मिनिस्ट्री को लेटर लिखकर मैं पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को देश से निकालने की मांग करता हूं। “अतिथि देवो भव” उन लोगों के लिए हैं, जो देश और हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं, देश के खिलाफ बोलने वालों का हमारी धरती पर स्वागत नहीं होना चाहिए।’
विश्व कप से पहले जैनब ने किया था उत्साह भरा ट्वीट
विश्व कप की शुरुआत से पहले 2 अक्टूबर को जैनब की ओर से एक ट्वीट कर लिखा गया था, “दूसरी तरफ यानि भारत में क्या है, इस पर हमेशा उत्सुकता थी, मतभेद से ज़्यादा कल्चर की समानताएं, मैदान पर प्रतिद्वंद्वी लेकिन मैदान के बाहर दोस्ती, एक ही भाषा और आर्ट के लिए प्यार और बिलियन (अरब) लोगों का देश। यहां प्रतिनिधित्व, कंटेंट बनाने और काम में बेस्ट लोगों से एक्सपर्टीज लाने के लिए। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी एक बार फिर भारत में होने के लिए विनम्र हूं, घर से छह हफ्तों का सफर अब शुरू हो रहा है।” लेकिन अफोसस अपनी नफरती सोच की वजह से उनका यह छह हफ्तों का सफर चंद दिनों में सिमट गया।
There was always intrigue on what lies on the other side, more cultural similarities than differences, rivals on the field but camaraderie off the field, the same language & love for art & a country with a billion people, here to represent, to create content & bring in expertise… pic.twitter.com/dvoRUASpmm
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) October 2, 2023
भारत विरोधी ट्वीट डिलीट कर रहे हैं देश आने वाले मेहमान
जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत आते ही मोदी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की गई और भारत छोड़ने के लिए कह दिया गया। वर्ना उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होता और कानून का सामना करना पड़ता। इसका असर यह हुआ है कि जैनब के भारत से निकाले जाने के बाद जो भी विदेशी पत्रकार क्रिकेट विश्व कप कवर करने के लिए भारत आने वाले हैं या भारत आने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने अपने भारत विरोधी और हिंदू विरोधी सोशल मीडिया संदेशों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी तरह क्रिकेट विश्व कप देखने आने वाले भी इस कार्रवाई को देखते हुए सजग हो गए हैं और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट करने लगे हैं। यह मोदी सरकार है जो भारत विरोधियों को झुकाना जानता है।
I heard the news that some prominent persons and journalist etc., coming to Bharat or planning to come Bharat have started deleting their Anti Bharat and Hindu phobic social media messages. Further assure that messages shall not reach me.#ZainabAbbas #Vineetjindal
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) October 10, 2023
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का हो रहा पुनरुत्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्वीकृति लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका के अलावा कई अन्य देश भी अब भारत को एक उभरती हुई महाशक्ति के तौर पर देखने लगे हैं और भारत की नीतियों-रणनीतियों पर उनकी निगाहें लगी रहती हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक उभरती हुई नहीं बल्कि एक ऐसी शक्ति है जिसका पुनरुत्थान हो रहा है और वह वैश्विक आर्थिक मानचित्र पर अपनी जगह फिर से हासिल कर रहा है। 17वीं शताब्दी तक भारत की अर्थव्यवस्था उल्लेखनीय रूप से मजबूत थी, जो दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद का एक चौथाई से अधिक थी, लेकिन एक कमजोर सेना और राजनीतिक गुलामी के कारण इसने अपना गौरव खो दिया। सरकार इन दोनों मोर्चों पर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि भारत अपने गौरवशाली अतीत को फिर से हासिल करे। एक ऐसे मजबूत रक्षा उद्योग के आधार पर, जो स्वदेशी रूप से अत्याधुनिक हथियारों/उपकरणों का निर्माण करता है, एक मजबूत, युवा और प्रौद्योगिकी-प्रेमी सशस्त्र बल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। साथ ही, औपनिवेशिक मानसिकता से छुटकारा भी प्राप्त कर रहा है। ऐसे में आज का नया भारत किसी भी व्यक्ति या ताकत द्वारा भारत विरोधी कृत्य को स्वीकार नहीं करेगा।