प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे इमरान खान की वहां पर जबरदस्त फजीहत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते हुए पाकिस्तान ने इमरान खान के लिए भी वाशिंगटन डीसी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाषण का कार्यक्रम रखा था। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान इमरान खान को लेने के देने पड़ गए। दरअसल, जिस वक्त इमरान खान भाषण दे रहे थे उसी समय बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रदर्शनकारियों ने इमरान के भाषण के दौरान बलूचिस्तान की आजादी के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सरकार और पीएम इमरान खान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
#WATCH Baloch activists disrupt Pakistan PM Imran Khan’s speech during a community event in Washington DC, USA. pic.twitter.com/S9xdXF1yt8
— ANI (@ANI) July 22, 2019
जाहिर है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और सेना द्वारा बलूचिस्तान में वहां के निवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है। पूरी दुनिया में बलूचिस्तान के लोग इसके लिए पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं।
इमरान खान के अमेरिका पहुंचे ही उनकी बेइज्जती का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार शाम को इमरान खान के अमेरिका पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। पीएम इमरान खान को मेट्रो में बैठकर होटल जाना पड़ा। खुद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अमेरिका में रहने वाले कुछ पाकिस्तानी लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। आपको बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम होने के बावजूद किसी चार्टर्ड विमान से न जाकर कतर एयरवेज की कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे थे। जिसका प्रमुख कारण पाक का आर्थिक संकट बताया जा रहा है।