आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कबूल कर लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। पाक पीएम शाहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद माना है कि भारत के मिसाइल हमले में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने तबाह हो गए। वीडियो में दिख रहा है कि शरीफ अपने लोगों को बता रहे हैं कि 9-10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें फोन कर बताया कि भारत की मिसाइलें नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकानों पर गिरी हैं और वहां बड़ा नुकसान हुआ है। शाहबाज शरीफ के इस कबूलनामे ने हकीकत को सामने लाकर पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा था कि उसने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं देश के लोगों के सामने वो खुद को विजेता के तौर पर पेश कर रहा था। शाहबाज शरीफ और सेना के अफसर जीत का जश्न भी मना रहे थे। फेक प्रोपगैंडा के जरिए पाकिस्तानी नेता और सेना के अधिकारी लोगों को बता रहे थे कि उन्होंने लड़ाई में भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाक मीडिया भी जोर-शोर से इसी प्रोपगैंडा को आगे बढ़ाने में लगा था कि पाकिस्तान ने भारत को करारा जवाब दिया है। अब दुनिया के सामने सच्चाई आ गई है कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में गहरा झटका लगा है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अब लोग सोशल मीडिया पर शाहबाज शरीफ के इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और लताड़ लगा रहे हैं। आप भी देखिए शरीफ का वीडियो-
Pakistan PM Shehbaz Sharif himself admits that General Asim Munir called him at 2:30am to inform him that India had bombed Nur Khan Air Base and several other locations. Let that sink in — the Prime Minister was woken up in the middle of the night with news of strikes deep inside… pic.twitter.com/b4QbsF7xJh
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 16, 2025
शाहबाज़ शरीफ स्वयं बता रहे हैं कि कैसे भारत ने नूर ख़ान एयरबेस सहित कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर बैलास्टिक मिसाइल से हमला किया था। pic.twitter.com/vMCA6tjHvH
— Prashant Umrao (@ippatel) May 16, 2025
असीम मुनीर ने मुझे बताया भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरपोर्ट और कई एयरपोर्ट पर गिरी है ~ शाहबाज शरीफ
अब कोई प्रूफ तो नहीं मांगेगा ?pic.twitter.com/xh8YEDOlVi
— Dr. Richa Rajpoot (Lodhi) (@doctorrichabjp) May 16, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने ख़ुद पाकिस्तान में भारत के हमले की असलियत बयान कर दी, उन्होंने ख़ुद सार्वजनिक मंच से स्वीकार किया कि पाक आर्मी चीफ़ जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात को 2.30 बजे फ़ोन करके जगाया और बताया कि भारत ने नूर ख़ान एयरबेस सहित कई महत्वपूर्ण ठिकानों… pic.twitter.com/MiE5955xo8
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) May 16, 2025
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ़ कमाल के इंसान हैं।9 और 10 मई की रात 2.30 बजे आर्मी चीफ ने उन्हें बताया कि भारत ने नूर ख़ान एयर बेस सहित कई जगह मिसाइल से हमला कर दिया है।साहब देश पर हमला हो गया था और वो 10 मई की सुबह स्विमिंग करने चले गए।हाँ सिक्योर फ़ोन लेकर गए थे😀मुल्क महफूज़ है… pic.twitter.com/bq6TaQqLs8
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) May 17, 2025
सोचिए रात में क्या मंजर होगा, जब जनरल मुनीर की घंटी से रात को ढाई बजे शाहबाज शरीफ की नींद टूटी होगी और पता चला होगा की भारत के बैलिस्टिक मिसाइल से नूर खान सहित कई एयर बेस दहल चुके हैं।#SecurePhone 🤳🤣 #Pakistan 🤣 pic.twitter.com/6InJxzeclJ
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) May 16, 2025
भारत में रहकर भी जिनको अब तक पाकिस्तान पर ज्यादा यकीन था, वो ये वीडियो देख लें।
पाकिस्तान आर्मी का नौकर शाहबाज शरीफ खुद कबूल कर रहा है कि भारत की मिसाइलें 9-10 मई की रात 2.30 बजे उनके कई एयरबेस पर Happy Diwali बोलकर आई थीं। 😎#OperationSindoor #IndiaStrikesPakistan 🇮🇳 pic.twitter.com/531ijQLlP2
— Shivam Bhatt 🇮🇳 (@_ShivamBhatt) May 17, 2025
When time stopped at Bahawalpur terror hub at the precise moment India struck.
And some days later Shehbaz Sharif recounts the moment when hearts stopped in Pak establishment. Hear Sharif talk about when he got THAT call from Munir! pic.twitter.com/PUJVFPKUZI— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 17, 2025
Bhikharistan ka PM Shehbaz Sharif khud admit kar raha hai Hindustan forces ne hamari bohat buri tarah bajayi toh yeh chhaka Shahid Afrid uski Ammi ki nikaah ka rally nikal raha hai 🤬 pic.twitter.com/OZSCO7bGrq
— Ramesh Solanki 🇮🇳 (@Rajput_Ramesh) May 17, 2025
Shehbaz Sharif admitting that Gen Mulla Munir called him at 2:30 AM to inform him that India had bombed Nur Khan Air Base and several other locations.
Just imagine the chaos of that night- phones ringing, sirens blaring and the realization sinking in that the strikes had already… pic.twitter.com/yZN4BBKGn2— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 17, 2025
Pakistan PM Shehbaz Sharif’s confession of being a terrorist nation 🤷 pic.twitter.com/niweoscVgf
— Political Kida (@PoliticalKida) May 17, 2025