Home समाचार दिल्ली के प्रेस क्लब के बाहर अर्नब के समर्थन में पत्रकारों का...

दिल्ली के प्रेस क्लब के बाहर अर्नब के समर्थन में पत्रकारों का बड़ा प्रदर्शन, देशभर में गिरफ्तारी के खिलाफ उठी आवाज

SHARE

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। आवाज़ दबाने की कोशिश और मीडिया पर नकेल कसने की महाराष्ट्र सरकार की इस कोशिश के विरोध में देशभर के पत्रकार संगठन खुलकर सामने आए। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया और अन्य पत्रकार संगठनों ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में मौजूद पत्रकारों ने उद्धव सरकार द्वारा पत्रकारों के दमन चक्र के खिलाफ आवाज बुलंद किया और अर्नब गोस्वामी की जल्द रिहाई की मांग की। 

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, दिल्ली पत्रकार संघ, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सहित अनेक संगठनों के सदस्य पत्रकारों के अलावा प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकार भी इस मौके पर मौजूद थे। अशोक श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, उमेश चतुर्वेदी, राकेश आर्य, संजय सिंह, हर्षवर्द्धन त्रिपाठी समेत लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों ने भारतीय प्रेस क्लब से लेकर संसद के मुख्य द्वार के समीप तक मार्च भी निकाला।

इस विरोध प्रदर्शन में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा, महासचिव दवेंद्र कुमार तोमर सहित सैकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने अर्नब की गिरफ्तारी और उनके साथ बदसलूकी को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के ऊपर बहुत बड़ा कुठाराघात बताया। उन्होंने इसे मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश करार दिया। 

प्रदर्शन कर रहे पत्रकार अपने हाथों में ‘संविधान से गद्दारी है, महाराष्ट्र सरकार मीडिया की हत्यारी है’ और ‘उद्धव-सोनिया होश में आओ, मीडिया पर हमले बंद करो’ लिखे बैनर ले रखे थे। साथ ही वो ‘अगर आज चुप रहे तो कल आप पर हमला होगा’ लिखे पोस्टर-बैनर भी ले रखे थे। पत्रकारों ने कहा कि मीडिया अगर कमजोर होती है, तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। इस दौरान देशभर के पत्रकार को एकजुट होने और इस कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के पत्रकारों ने कहा कि ये पुलिस बल का दुरूपयोग है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वश में करने का प्रयास है। यूनियन ने इसे अमानवीय, हृदयहीन और गैर-कानूनी बताया। यूनियन ने ध्यान दिलाया कि कैसे अर्णब को उनके वकीलों की सलाह भी नहीं लेने दी गई। यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से अर्णब गोस्वामी को प्रताड़ित किया जा रहा है। 

दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी प्रदर्शन देखने को मिला। भोपाल में पत्रकारों और आम लोगों ने अर्नब गोस्वामी के समर्थन में प्रदर्शन किया और उनकी जल्द रिहाई की मांग की।

Leave a Reply