रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। आवाज़ दबाने की कोशिश और मीडिया पर नकेल कसने की महाराष्ट्र सरकार की इस कोशिश के विरोध में देशभर के पत्रकार संगठन खुलकर सामने आए। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया और अन्य पत्रकार संगठनों ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में मौजूद पत्रकारों ने उद्धव सरकार द्वारा पत्रकारों के दमन चक्र के खिलाफ आवाज बुलंद किया और अर्नब गोस्वामी की जल्द रिहाई की मांग की।
#IndiaWithArnab | Massive protest ongoing at Man Singh Road in support of #ArnabGoswami; Sign the petition at https://t.co/Y9zlarecVl & watch #LIVE here – https://t.co/rGQJsiKgt2 pic.twitter.com/jwX74XIUM8
— Republic (@republic) November 4, 2020
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, दिल्ली पत्रकार संघ, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सहित अनेक संगठनों के सदस्य पत्रकारों के अलावा प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकार भी इस मौके पर मौजूद थे। अशोक श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, उमेश चतुर्वेदी, राकेश आर्य, संजय सिंह, हर्षवर्द्धन त्रिपाठी समेत लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों ने भारतीय प्रेस क्लब से लेकर संसद के मुख्य द्वार के समीप तक मार्च भी निकाला।
इस विरोध प्रदर्शन में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा, महासचिव दवेंद्र कुमार तोमर सहित सैकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने अर्नब की गिरफ्तारी और उनके साथ बदसलूकी को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के ऊपर बहुत बड़ा कुठाराघात बताया। उन्होंने इसे मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश करार दिया।
प्रदर्शन कर रहे पत्रकार अपने हाथों में ‘संविधान से गद्दारी है, महाराष्ट्र सरकार मीडिया की हत्यारी है’ और ‘उद्धव-सोनिया होश में आओ, मीडिया पर हमले बंद करो’ लिखे बैनर ले रखे थे। साथ ही वो ‘अगर आज चुप रहे तो कल आप पर हमला होगा’ लिखे पोस्टर-बैनर भी ले रखे थे। पत्रकारों ने कहा कि मीडिया अगर कमजोर होती है, तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। इस दौरान देशभर के पत्रकार को एकजुट होने और इस कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई।
#IndiaWithArnab | अर्नब के समर्थन में सड़कों पर उतरे पत्रकार; प्रेस क्लब दिल्ली के पास महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
प्रिय दर्शकों, आप अपना वीडियो संदेश हैशटैग का प्रयोग कर ट्वीट करें #ArnabGoswamihttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/Vd0fjvZiIu
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 4, 2020
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के पत्रकारों ने कहा कि ये पुलिस बल का दुरूपयोग है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वश में करने का प्रयास है। यूनियन ने इसे अमानवीय, हृदयहीन और गैर-कानूनी बताया। यूनियन ने ध्यान दिलाया कि कैसे अर्णब को उनके वकीलों की सलाह भी नहीं लेने दी गई। यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से अर्णब गोस्वामी को प्रताड़ित किया जा रहा है।
#IndiaWithArnab | गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, अर्नब के समर्थन में मसाल जुलूस
दमनकारी सरकार के खिलाफ पिटीशन साइन कर #ArnabGoswami को न्याय दिलाने के लिए बढ़ाएं एक कदमhttps://t.co/VYoSBkxJjo pic.twitter.com/1JiKIwXc3n
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 4, 2020
दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी प्रदर्शन देखने को मिला। भोपाल में पत्रकारों और आम लोगों ने अर्नब गोस्वामी के समर्थन में प्रदर्शन किया और उनकी जल्द रिहाई की मांग की।
#IndiaWithArnab | अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली से लेकर भोपाल तक प्रदर्शन
दमनकारी सरकार के खिलाफ पिटीशन साइन कर #ArnabGoswami को न्याय दिलाने के लिए बढ़ाएं एक कदमhttps://t.co/VYoSBkxJjo pic.twitter.com/6yYbXFXPwR
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 4, 2020
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध को लेकर “माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय” के छात्रों ने भोपाल मैं बोर्ड ऑफिस चौराहे और प्रदर्शन कर विरोध जताया….@Republic_Bharat pic.twitter.com/caS7CezSMG
— Dr.Santosh vyas…?? (@DrSantoshvyas1) November 4, 2020
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में रांची प्रेस क्लब ने किया प्रदर्शन @republic @HemantSorenJMM @BJP4Jharkhand https://t.co/xOWBytpkyH
— The Followup (@The_FollowUp) November 4, 2020
पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के भदोही में पत्रकारों ने कांटे पर लेटकर किया प्रदर्शन। राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्र उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा।@Republic_Bharat @republic @pradip103 @Vivekshandilyaa pic.twitter.com/rn7WmUptZq
— SATYAM NEWS (@SatyamNews_) November 4, 2020