Home समाचार सुशांत मौत मामले में घटिया कवरेज के लिए आजतक, एबीपी जैसे कई...

सुशांत मौत मामले में घटिया कवरेज के लिए आजतक, एबीपी जैसे कई चैनलों को माफी मांगने का निर्देश

3315
SHARE

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में देश के नामीगिरामी चैनलों ने टीआरपी की होड़ में ऊलजलूल, तथ्यहीन खबरों का जोरशोर से प्रसारण किया था। लेकिन चैनलों का यह घटिया रिपोर्टिंग अब उन्हें भारी पड़ रही है। एनबीएसए यानि न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथारिटी ने आजतक, जी न्यूज, न्यूज24 और इंडिया टीवी जैसे चैनलों को सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में घटिया रिपोर्टिंग का दोषी पाया है और इसके लिए इनके संचालकों से ऑनएयर माफीनामा प्रसारित करने का निर्देश दिया है।

एनबीएसए ने आजतक चैनल को कहा है कि वह 27 अक्टूबर को रात 8 बजे माफीनामा प्रसारित करे। आजतक को एक लाख रुपये जुर्माना भी देना है।

इसके साथ ही एनबीएसए ने इंडिया टीवी को 27 अक्टूबर को, न्यूज24 को 29 अक्टूबर को माफीनामा प्रसारित करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply