Home समाचार कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 50 लाख पार, रिकवरी रेट...

कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 50 लाख पार, रिकवरी रेट बढ़कर 82.58 प्रतिशत

SHARE

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या आज 50 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्या अब 50.16 लाख से अधिक हो गई है। कोरोना के मरीजों के बड़ी संख्‍या में ठीक होने से भारत की दैनिक रिकवरी का रुख लगातार उच्‍च स्‍तर पर बना हुआ है। देश में स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 82.58 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 74,893 रोगी ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सिर्फ 11 दिनों में 10 लाख रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। भारत में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 90,000 से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इस प्रकार मरीजों के ठीक होने का स्‍तर बहुत ऊंचा है। देश में कोरोना के ठीक हुए मामलों की संख्‍या एक्टिव मामलों की संख्या से पांच गुना से अधिक हो है। मरीजों की संख्‍या में हुई बढ़ोतरी के कारण एक महीने में मरीजों के ठीक होने की संख्‍या में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

मंत्रालय ने इसे सराहनीय उपलब्धि बताते हुए कहा है कि यह चिकित्सा के आधारभूत ढांचे, मानक उपचार के तरीके के कार्यान्वयन, चिकित्‍सकों और प्रथम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता कर्मियों के पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण हासिल किया जा सका है। कुल ठीक हुए 78 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों में दर्ज हुए हैं।

देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 82,170 नए पुष्‍ट मामले सामने आए हैं। ऐसे 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों में केन्द्रित हैं। महाराष्‍ट्र का इन नए मामलों में 18,000 से अधिक योगदान है। कर्नाटक में नए मामलों की संख्‍या 9,000 से अधिक है।

पिछले चौबीस घंटों में 1,039 मौत दर्ज हुईं हैं। 84 प्रतिशत नई मौत 10 राज्‍यों में हुईं हैं। रविवार को दर्ज हुई 36 प्रतिशत मौत महाराष्‍ट्र में हुईं हैं। महाराष्‍ट्र में रविवार को 380 लोगों ने जानें गंवाई जबकि तमिलनाडु में 80 और कर्नाटक में 79 मौत हुईं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, सात लाख नौ हजार से अधिक जांच की गई और अब तक सात करोड़ 19 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply