Home समाचार पाक की तरफदारी पर सोनी चैनल ने सिद्धू को कपिल शर्मा शो...

पाक की तरफदारी पर सोनी चैनल ने सिद्धू को कपिल शर्मा शो से निकाला

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और पार्टी के बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोनी टीवी चैनल ने कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू नें पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और ना ही आतंकवाद का कोई देश होता हैउन्‍होंने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं? सिद्धू का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और इस पर अपना गुस्सा जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जब तक सिद्धू कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं, तब तक हमें शो का बायकॉट करना चाहिए। सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर सिद्धू के खिलाफ #boycottSidhu और #Boycott #KapilSharmashow ट्रेंड करने लगा।

सोनी टीवी के ‘कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू जज की भूमिका में नजर आते हैं। सिद्धू और कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तानपरस्ती जग जाहिर है। ऐसे मौके पर जब जवानों की शहादत पर हर देशवासी गमगीन है और देश पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की बात कह रहा है, ऐसे में पाक की तरफदारी कर सिद्धू अपने पाकिस्तानी आका इमरान खान का बचाव कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ले ली है, इसके बावजूद सिद्धू पाकिस्तान का गुणगान करने में लगे हैं।

लोगों की नाराजगी के देखते हुए सोनी टीवी ने सिद्धू से कपिल शर्मा शो से बाहर होने के लिए कह दिया है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चैनल ने प्रॉडक्‍शन हाउस को सिद्धू को निकालने के लिए कहा। चैनल ने इस बारे में प्रॉडक्‍शन हाउस से बात की थी। चैनल चाहता था कि सिद्धू तत्‍काल शो से हट जाएं। बताया जा रहा है कि शो में अब सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी। अर्चना पूरण सिंह ने कहा, ‘मैंने द कपिल शर्मा शो में स्पेशल अपियरेंस के तौर पर 2 एपिसोड शूट किए हैं।’

Leave a Reply