नोटबंदी को लेकर समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काले धन के खिलाफ चल रहे इस यज्ञ में दिल से भाग लेने के लिए मैं देश के लोगों को सलाम करता हूं।
I salute the people of India for wholeheartedly participating in this ongoing Yagna against corruption, terrorism & black money.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
उन्होंने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्लैकमनी का खात्मा हो. इससे गरीबों, नव मध्यवर्ग, मध्यवर्ग और आने वाली पीढ़ियों को फायदा होगा.
Together, we must ensure #IndiaDefeatsBlackMoney. This will empower the poor, neo-middle class, middle class & benefit future generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि इस फैसले से किसानों, व्यापारियों और कामगारों को भी फायदा होगा।
The Government’s decision has several gains for farmers, traders, labourers, who are the economic backbone of our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
उन्होंने कहा कि आमलोगों को इससे अभी भले ही कुछ परेशानी हो लेकिन बाद में उन्हें इसका लाभ दिखेगा।
I always said that the Government’s measure will bring a degree of inconvenience but this short term pain will pave way for long term gains.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
मोदी ने ट्वीट किया कि अब ग्रामीण भारत के विकास के रास्तें में भ्रष्टाचार और कालेधन का साया नहीं रहेगा।
No longer will the progress & prosperity of rural India be curtailed by corruption & black money. Our villages must get their due.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
उन्होंने ट्वीट किया कि कैशलेस की दिशा में बढ़ने के लिए यह हमारे पास ऐतिहासिक मौका है।
We also have a historic opportunity to embrace increased cashless payments & integrate latest technology in economic transactions.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए ये भी लिखा है कि आप एक ऐसे वाहक हैं जो देश को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं।
My young friends, you are agents of change who will make India corruption free & ensure more cashless transactions. https://t.co/47rdrig0em
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016