नोटबंदी को आज एक महीने पूरे हो गए हैं। ठीक एक महीने पहले आज ही के दिन यानी 8 नवंबर को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। जाहिर तौर पर देश भर के लोग इसे अपने अपने तरीके से याद कर रहे हैं।
भारत में जहां विपक्ष इसे काला दिवस के तौर पर मना रहा है, वहीं सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो काला धन समर्थन दिवस मना रहे हैं।
लेकिन इन सबसे परे पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। खास बात ये है कि ट्वीटर पर नोटबंदी के समर्थकों ने एक अभियान छेड़ रखा है।
ये #IndiaDefeatsBlackMoney के नाम से ट्रेंड करने लगा। देखते ही देखते यह हैशटैग भारत में तो नंबर वन पर आ ही गया। इसके साथ ही दुनिया में यह हैशटैग नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है।
भारत पर नजर रखने वाला हर शख्स इस समय नोटबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। मोदी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि अब भी उनके इस मिशन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
नोटबंदी पर आमलोगों से मिल रहे समर्थन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि हम सबको मिलकर कालेधन का सफाया करना है. इससे आम लोगों और आनेवाली पीढ़ी को फायदा होगा।
Together, we must ensure #IndiaDefeatsBlackMoney. This will empower the poor, neo-middle class, middle class & benefit future generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है कि नोटबंदी के बाद पटरी पर लौटने लगा है व्यवसाय।
नोटबंदी के बाद पटरी पर लौटने लगा है व्यवसाय #IndiaDefeatsBlackMoney pic.twitter.com/UtNETz5h1t
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 8, 2016
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने लिखा है कि गांव कैशलेस हो रहे हैं।
Villages going Cashless. #IndiaDefeatsBlackMoney pic.twitter.com/n3qorf9PEQ
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) December 8, 2016
ओनली तुसार ने लिखा है कि मोदीजी के एक ऐतिहासिक फैसले ने देश के प्रति कालामन रखने वाले लोगों का कालाधन रद्दी कर दिया है।
मोदीजी के एक ऐतिहासिक फैसले ने देश के प्रति काला मन रखने वाले लोगाे का कालाधन रद्दी कर दिया,इससे बेहतर और क्या होगा
#IndiaDefeatsBlackMoney— Only Tushar™® (@onlytg_gt) December 8, 2016
राजकुमार पान्डेय ने लिखा है कि इस महायज्ञ में कालेधन के साथ आतंक, अलगाववाद और हिंसाकारी पिशाचों का सर्वनाश हो रहा है. आओ मिलकर एक आहुति हमभी डालें।
इस महायज्ञ में कालेधन के साथ आतंक,अलगाव वाद और हिंसाकारी पिशाचों का सर्वनाश हो रहा है आओ मिलकर एक आहुति हमभी डालें
— #राजकुमार पान्डेय? (@RajkumaarPandey) December 8, 2016
कुंवर अजयप्रताप सिंह ने ट्वीट किया है कि हर हाथ पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ
हर हाथ PM @narendramodi जी के साथ
काले धन की इस लड़ाई में साथ खड़ा हर हिंदुस्तानी#IndiaDefeatsBlackMoney pic.twitter.com/oYZyBZfahe
— कुंवर अजयप्रताप सिंह (@sengarajay235) December 8, 2016