मूडीज से लेकर प्यू तक वर्ल्ड रेटिंग एजेंसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक सुधारों का डंका मान रही है। सर्वे कहता है कि भारतीयों का स्पष्ट मत है कि प्रधानमंत्री देशहित में सही काम कर रहे है। भारतीयों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए राष्ट्र ही प्रथम है और ऐसा उनके कर्म में नहीं बल्कि उनके दैनिक जीवन का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी का भारत और उसकी संस्कृति से प्रेम छुपा नहीं है। देशप्रेम और संस्कृति प्रेम से उनका लगाव ही है कि वो अक्सर भारतीय संस्कृति में रंगे नजर आते है। आज हम भारतीय संस्कृति की आन-बान और शान कही जाने वाली पगड़ी से मोदी-प्रेम की कुछ तस्वीरें आपको दिखाएंगे।









