प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अक्सर लोग इस बात से जानते हैं कि वो न सिर्फ कठोर अनुशासन का पालन करते हैं, बल्कि हर समय अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं। दिवाली हो या कोई दूसरा त्योहार, प्रधानमंत्री मोदी हर वक्त मिशन मोड में काम करते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी एकदम बदले हुए नजर आते हैं। अगर प्रधानमंत्री के सामने कोई बच्चा आ जाए तो न सिर्फ उनके चेहरे की खुशी झलकने लगती है, बल्कि फिर उनका जो अल्हड़पन नजर आता है, उसमें हम यही कह सकते हैं कि दिल तो बच्चा है जी! देखिए तस्वीरें और अपने प्रधानमंत्री के इस पल का आनंद लीजिए।




हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव में


Watch Video-